Wednesday, 27 November 2024

दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे

अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं।

दो युवकों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिले हैं। पुलिस मानसिक तनाव के कारण युवकों के द्वारा आत्महत्या करने की आशंका जता रही है।

मानसिक रूप से परेशान, लगाली फांसी

मूल रूप से गांव से सितमरा जनपद कानपुर निवासी (23 वर्षीय) शिवम पुत्र अनिल दीक्षित हाल में गढ़ी चौखंडी गांव में किराए पर रह रहा था। वह एक निजी कंपनी में कार्यरत था। बीती शाम पड़ोस में रहने वाले किराएदारों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखकर मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने तुरंत थाना फेस-3 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिवम पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

Greater Noida News in hindi

घर जाने के लिए निकला और लगाली फांसी

वहीं थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में किराए पर रहने वाले युवक ने चौहानपुर गांव के जंगल में फांसी लगा ली। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती शाम एक कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने सूचना दी कि चौगानपुर गांव के जंगल में पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर उसकी पहचान कराई तो उसकी शिनाख्त लखीमपुर खीरी निवासी (26 वर्षीय) पवन कुमार पुत्र रामकुमार वर्मा के रूप में हुई। पवन कुमार अपने भाई के साथ हबीबपुर गांव में किराए पर रह रहा था। सोमवार की दोपहर को वह अपने भाई से लखीमपुर खीरी जाने की बात कहकर घर से निकला था।

संभवत: नौकरी छूटने के कारण था तनाव में

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पवन कुमार जिस कंपनी में काम करता था वह कंपनी बंद होने वाली थी। उन्होंने आशंका जताई कि संभवत: नौकरी छूटने के कारण पवन कुमार तनाव में था और संभवत: उसने इसी कारण आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

शुरू हो गया है समाज के अनमोल रत्न अवार्ड, आप भी हो सकते हैं भाग्यशाली विजेता

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post