Friday, 15 November 2024

उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को एक खास आदेश दिया है। इस…

उत्तर प्रदेश के शहरों में मंदिर से ऊंची नहीं बनेगी कोई भी बिल्डिंग, CM योगी ने दिया आदेश

UP News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के अफसरों को एक खास आदेश दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के शहरों में मौजूद मंदिरों की ऊंचाई से अधिक ऊंची कोई भी इमारत (बिल्डिंग) ना बनाई जाए। मुख्मयंत्री ने इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के निवेश के प्रस्तावों को जल्दी से जल्दी धरातल पर उतारने के आदेश भी उन्होंने उत्तर प्रदेश के संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।

UP News in hindi

मंदिरों का सम्मान करें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक विशेष बैठक में भाग लिया। इस बैठक में CM योगी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, वृंदावन तथा मथुरा के लिए बनाई जा रही महायोजना-2031 की समीक्षा की। विभिन्न अधिकारियों ने CM योगी के सामने उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व वाले नगरों की महायोजना 2031 का प्रजेंटेशन किया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक महत्व वाले नगरों पर विशेष ध्यान दे रही है। महायोजना-2031 भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उत्तर

मंदिर से ऊंचा ना बने मकान

समीक्षा बैठक में CM योगी ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश के धार्मिक महत्व वाले शहरों में मौजूद मंदिरों की ऊंचाई से अधिक किसी भी इमारत (बिल्डिंग) की ऊंचाई न रखी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश के जिन-जिन शहरों के लिए पूंजी निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं उन प्रस्तावों को जल्दी से जल्दी धरातल पर बनाना शुरू किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने महा योजना बनाते समय शहरों का कम से कम 16 प्रतिशत भाग ग्रीन (हरा-भरा) रखने का निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिया।

बच्चे करेंगे एआई की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। इस फैसले में उत्तर प्रदेश बेसिक विद्यालयों में कक्षा-6 से 8 तक की पढ़ाई करने वाले बच्चों को आधुनिक तकनीक की शिक्षा दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कथा-6 से ही बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की पढ़ाई कराने के निर्देश दिए हैं। साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी स्कूली बच्चों को कोडिंग सिखाने की व्यवस्था करने को कहा गया है।

बच्चों को एआई (AI) कोडिंग तथा दूसरी आधुनिक तकनीक पढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को विशेष ट्रेनिंग देने का फैसला किया गया है। यह ट्रेनिंग उत्तर प्रदेश शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के दौरान बेसिक बेसिक विद्यालय में कंप्यूटर के सभी अध्यापकों को बुलाया जाएगा। इन अध्यापकों के लिए यह ट्रेनिंग अनिवार्य कर दी गई है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों का मत है कि बच्चों को कक्षा-6 से ही कंप्यूटर की पूरी शिक्षा प्रदान करना आज की सबसे बड़ी जरूरत बन चुका है।

लवेरिया वाले पत्रों से डरकर शादी करेंगे बाबा बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post