Monday, 2 December 2024

ऑटो में बैग भूल गई युवती, पुलिस ने ऐसे तलाश कर लौटाया

Noida News : नोएडा में स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर घूमने आई एक युवती जल्दबाजी में अपना बैग ऑटो में…

ऑटो में बैग भूल गई युवती, पुलिस ने ऐसे तलाश कर लौटाया

Noida News : नोएडा में स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर घूमने आई एक युवती जल्दबाजी में अपना बैग ऑटो में भूल गई। जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस ने ऑटो चालक को तलाश कर युवती का बैग उसे सौंप दिया। बैग में नकदी, मोबाइल फोन व अन्य जरूरी सामान रखा हुआ था।

Noida News in hindi

जानकारी के अनुसार, दो युवतियां शुक्रवार को ऑटो से नोएडा में स्थित दलित प्रेरणा स्थल घूमने के लिए आई थी। जल्दबाजी में एक युवती अपना बैग ऑटो में ही भूल गई। युवतियों को छोड़कर ऑटो चालक भी वहां से चला गया। कुछ देर बाद युवती को अपने बैग का ध्यान आया। इसके बाद युवती ने दलित प्रेरणा स्थल के पास खड़े ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को सारी बात बताई।

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह व उनकी टीम ने ऑटो का नंबर सर्च कर ऑटो चालक को तलाश किया। बैग ऑटो की पिछली सीट पर ही रखा हुआ था, जिसे ऑटो चालक ने पुलिस कर्मियों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह व उनकी टीम ने बैग को युवतियों के हवाले कर दिया। पुलिस की इस कार्यवाही की दोनों युवतियों ने जमकर सराहना की और बैग वापस मिलने पर पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया।

आज का समाचार 30 दिसंबर 2023 : 290 करोड़ की प्रोपर्टी कर ली जब्त, विश्व गुरू बनेगा भारत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post