Thursday, 12 December 2024

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से होंगी शुरू, बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर…

यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से होंगी शुरू, बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

UP Board Exam : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर आई है। यूपी बोर्ड की 2024 की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित होगी। इससे पहले इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में पूरे प्रदेश में आयोजित की जाएगी। इसके लिए  यूपी बोर्ड की तरफ से 2024 की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तारीखों का एलान कर दिया है।

UP Board Exam

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों मे आयोजित होगी। पहले चरण में 25 जनवरी से 1 फरवरी तक, जबकि दूसरे चरण में 2 फरवरी से 9 फरवरी तक प्रैक्टिकल परीक्षाएं होंगी।

बोर्ड ने सभी कार्यलयों के नंबर किए जारी

दरअसल यूपी बोर्ड की तरफ से वर्ष 2024 की 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख तय कर दी है। शुक्रवार को यूपी बोर्ड के मुख्यालय से सचिव दिव्यकान्त शुक्ला की तरफ से प्रैक्टिकल कार्यक्रम की सूचना जारी की गई है। इसी के साथ बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए है। जिन पर कॉल करके छात्र के साथ ही शिक्षक या प्रधानाचार्य तक किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत कर सकते हैं। इसके साथ इन नंबरों पर कॉल या क्षेत्रीय कार्यालय के ईमेल एड्रेस पर मेल करके भी शिकायत की जा सकती है।

किसी भी समाधान के लिए करें संपर्क

बोर्ड की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक प्रयोगात्मक परीक्षाओं में किसी भी छात्र, छात्रा, शिक्षक या प्रधानाचार्य की कोई समस्या हो, या किसी प्रकार की जिज्ञासा हो अथवा उन्हें किसी प्रकार की परेशानी या शिकायत हो तो उनका समाधान पाने के लिए यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय अथवा मुख्यालय के नम्बर पर कॉल या ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं।

इन नंबर और मेल पर कर सकते हैं संपर्क

  • मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0121-2660742 और 9454457256 जारी किया गया है। आप मेरठ कार्यलय के [email protected] पर मेल भी कर सकते है।
  • बरेली क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0581-2576494 और 9411915423 जारी किया गया है। आप बरेली कार्यलय के [email protected] पर मेल भी कर सकते है।
  • प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0532-2423265 और 9793908133 जारी किया गया है। आप प्रयागराज कार्यलय के [email protected] पर मेल भी कर सकते है।
  • वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0542-2509990 और 9415810708 और 9453760092 जारी किया गया है। आप वाराणसी कार्यलय के [email protected] पर मेल भी कर सकते है।
  • गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय का फोन नंबर 0551-2205271 और 6394717234 जारी किया गया है। आप गोरखपुर कार्यलय के [email protected] पर मेल भी कर सकते है।
  • यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज का हेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 जारी किया गया है। आप बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज के [email protected] पर मेल भी कर सकते है।

मुरादाबाद, काशीपुर तथा मुजफ्फरनगर मील के पत्थर हैं राम मंदिर के आंदोलन में

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post