Monday, 18 November 2024

Noida Farmer Protest :आज फिर डूब सकता है सूरज: सुखबीर खलीफा

नोएडा ।  नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)) के गेट पर पूर्व में चले 4 माह के धरना एवं आमरण अनशन को…

Noida Farmer Protest :आज फिर डूब सकता है सूरज: सुखबीर खलीफा

नोएडा ।  नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)) के गेट पर पूर्व में चले 4 माह के धरना एवं आमरण अनशन को मौजूदा सांसद डॉ. महेश शर्मा एवं विधायक पंकज सिंह ने तुड़वाया था और उनकी मांगों को हल कराने के लिए बोर्ड बैठक में रखे जाने की बात कही थी, लेकिन 4 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक अब तक नहीं की गई, जिससे लेकर नाराज किसान एक बार फिर प्राधिकरण गेट पर पहुंच गए।
भारतीय किसान परिषद के संरक्षक सुखबीर खलीफा ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारियों से पूछा जाएगा कि अब तक बोर्ड बैठक क्यों नहीं की गई ,अगर उनकी तरफ से हल नहीं मिलता है,तो फिर से प्राधिकरण का सूरज को डूबा सकते हैं।

श्री खलीफा ने बताया कि सांसद डॉ. महेश शर्मा(MP Dr. Mahesh Sharma ) एवं विधायक पंकज सिंह (Noida MLA Pankaj Singh)की मौजूदगी में 4 जनवरी को प्राधिकरण के अधिकारियों ने बोर्ड बैठक आयोजित करने की बात कही थी और इसके बाद जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया गया था। लेकिन अब तक बोर्ड बैठक नहीं की जा सकी। इसलिए किसान एक बार आज फिर प्राधिकरण गेट पर पहुंच गए और अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है कि बोर्ड बैठक क्यों नहीं की गई। उन्होंने बताया कि किसानों के बीच हुई वार्ता की जानकारी तथा आगे की रणनीति बनाए जाने पर चर्चा की जाएगी।इस दौरान मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि जब तक अधिकांश किसान प्राधिकरण पहुंचे जाएंगे उनसे सलाह मशवरा कर ही आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। खबर लिखे जाने तक सैकड़ों किसान प्राधिकार गेट पर पहुंच चुके थे। जिसमें सैकड़ों महिलाएं भी शामिली थीं।

Related Post