Bihar News : बिहार में आरजेडी और JDU की महागठबंधन की सरकार गिरते ही सोमवार को ED ने लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए ED दफ्तर बुला लिया। लैंड फॉर जॉब्स मामले में ईडी ने लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। सोमवार को सुबह-सुबह ही लालू प्रसाद यादव को पटना के ED कार्यालय में तलब कर लिया गया । लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ ED कार्यालय पहुंचे।
बीमार पिता को बेवजह परेशान किया जा रहा : मीसा भारती
अपने पिता को दवा खिलाने आई मीसा भारती ने कहा कि उनके बूढ़े और बीमार पिता को बेवजह परेशान किया जा रहा है । यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है
पटना में ED कार्यालय के बाहर लालू प्रसाद यादव और राजद के समर्थक भारी संख्या में पहुँच गए । कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
भ्रष्टाचार लालू परिवार का गहना
उधर बिहार में नए उपमुख्यमंत्री बने बीजेपी के नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि “लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार भ्रष्टाचार का अंजाम भुगत रहा है । सम्राट चौधरी ने हमला करते हुए कहा कि लालू परिवार भ्रष्टाचारी है। भ्रष्टाचार उनके लिए गहना है। तेजस्वी यादव यह बताएं कि वह डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बन गए”।
Bihar News
लालू यादव से पूछताछ के लिए ईडी की टीम एक दिन पहले ही दिल्ली से पटना पहुंच गई थी। सोमवार को दिन में करीब 11 बजे लालू प्रसाद यादव अपने घर से ईडी के ऑफिस के लिए निकले। इस दौरान कार में उनके साथ बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी मौजूद थी । यहां उनसे जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ की जा रही है । लालू यादव जब ईडी ऑफिस पहुंचे तो उससे पहले उनके समर्थक वहां जुट हुए थे। लालू समर्थक ईडी ऑफिस के बाहर भारी नारेबाजी करते दिखे।
लैंड फॉर जॉब्स मामले में पूछ ताछ
यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को कथित तौर पर उपहार में दी गई या बेची गई जमीन के बदले रेलवे में की गई नियुक्तियों से जुड़ा है।
9वीं बार सीएम बने नीतिश, सम्राट और विजय ने ली डिप्टी सीएम की शपथ
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।