Monday, 2 December 2024

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद विवादों में घिरे मुनव्वर फारूकी

बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी एक बार फिर विवादों में घिरे

बिग बॉस 17 की ट्रॉफी जीतने के बाद विवादों में घिरे मुनव्वर फारूकी

Munawar Faruqui Controversy : बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करते ही मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद शो के विनर ,जाने-माने स्टैंड-अप कॉमेडियन और पॉपुलर शायर मुनव्वर फारूकी एक के बाद एक विवादों मे फँसते जा रहे हैं। फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले मुनव्वर फारूकी को शो के दौरान बेहद उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा था। अपनी निजी जिन्दगी सब के सामने आ जाने के बाद से मुनव्वर बेहद टूट गए थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और बिग बॉस 17 की ट्रॉफी आखिरकार मुम्बई स्थित डोंगरी अपने घर ले ही आए। लेकिन बीते रविवार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद मुनव्वर पर पुलिस ने FIR दर्ज की है ।

 विवादों से रहा नाता , इंदौर के कैफे से हुए थे गिरफ्तार

लोगों के दिलों में राज करने वाले मुनव्वर फारूकी के खिलाफ साल 2021 में एक मामला दर्ज किया गया था। दरअसल उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान हिन्दू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी जिस वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और 1 जनवरी 2021 की रात उत्तर प्रदेश स्थित एक कैफे से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

साल 2021 में हुआ था मामला दर्ज

Munawar Faruqui Controversy

स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के खिलाफ साल 2021 में मामला दर्ज किया गया था लेकिन मुनव्वर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा 5 फरवरी साल 2021 में अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था। बता दें फारूकी पर कोविड-19 महामारी के दौरान बिना किसी अनुमति के शो आयोजित करने का भी आरोप लगा था जिसके बाद पुलिस ने आई.पी.सी की धाराओं के तहत मुनव्वर पर केस दर्ज किया था।

क्या थे आरोप

मुनव्वर फारूकी ने मध्य प्रदेश स्थित इंदौर में एक कार्यक्रम में फिर हिन्दू देवी देवताओं को लेकर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उन पर धारा 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर 1 जनवरी 2021 की रात एक कैफे से गिरफ्तार कर लिया गया था।

फिर से विवादों में घिरे फारूकी

बीते रविवार को बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद मुनव्वर पर एक ओर मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल बिग बॉस 17 की विनर बनने के बाद जब फारूकी डोंगरी पहुंचे थे तो उनके स्वागत के लिए हजारों की तादाद में भीड़ उमड़ पड़ी थी और इस मोमेंट को बिना किसी इजाजत के ड्रोन की मदद से कैप्चर किया गया था। जिसके बाद मुम्बई पुलिस द्वारा ड्रोन ऑपरेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल देखना होगा कि कोर्ट इस विषय पर क्या फैसला लेती है।Munawar Faruqui Controversy

मुनव्वर फारूकी ही क्यों बने Bigg Boss 17 Grand Finale के विजेता !

Related Post