Noida News : उत्तर प्रदेश की हाईटेक सिटी नोएडा के लोगों के लिए यह खबर राहत प्रदान करने वाली है। नोएडा में चिल्ला रेगुलेटर से महामाया तक लगने वाले जाम से जल्द ही नोएडा के लोगों को राहत मिलने वाली है और वह बिना रुके अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। चिल्ला रेगुलेटर से महामाया तक लगने वाले लंबे जाम से निजात दिलाने के लिए एक बड़ा काम नोएडा प्राधिकरण करने जा रहा है।
Noida News in hindi
आपको बता दें कि डीएनडी फ्लाईओवर से उतरने वाले लूप और डीएनडी फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले लूप और फिल्म सिटी से निकलने वाले ट्रैफिक के कारण, जो जाम लगता है उसे दूर करने के लिए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने सड़क को चौड़ा करने के निर्देश दिए हैं। यह सड़क डीएनडी लूप से फिल्म सिटी तक चौड़ी की जाएगी जिससे कि ट्रैफिक जाम में निजात मिले और यातायात सुगम हो सके।
चिल्ला रेगुलेटर से लेकर महामाया तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर लगने वाले जाम का अध्ययन करने के लिए नोएडा के सीईओ ने डिप्टी जनरल मैनेजर सिविल, सीनियर मैनेजर वर्क सर्कल 1, 9 और 10 के साथ 12 जनवरी को यहां का दौरा किया था और अध्ययन करने से पता चला था, कि ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर डीएनडी फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले लूप और डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की तरफ उतरने वाले लूप से आने वाले ट्रैफिक और फिल्म सिटी से निकलने वाले ट्रैफिक के कारण कि यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है और वाहनों की गति धीरे होती है, जिसके कारण यहां ट्रैफिक जाम की समस्या बनी हुई थी। इस सडक के चौडा किये जाने जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।
आज का समाचार 2 फरवरी 2024 : निशाना लगाने में माहिर हैं ACEO मेधा रूपम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।