Saturday, 21 December 2024

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नोएडा पुलिस की बड़ी कारवाई ,काटे हजारों ई-चालान

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को  23 वाहन सीज करने के साथ 5 हज़ार से ज्यादा ई-चालान काटे गए है

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नोएडा पुलिस की बड़ी कारवाई ,काटे हजारों ई-चालान

Noida News Live :  यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नोएडा पुलिस ने बड़ी कारवाई की है । सड़क सुरक्षा अभियान के तहत शनिवार को  23 वाहन सीज करने के साथ 5 हज़ार से ज्यादा ई-चालान काटे गए है । कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक सुरक्षा के मद्धेनजर सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस द्वारा माडल टाउन सैक्टर 62, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक, सैक्टर 18, सैक्टर 27 के आस-पास सार्वजनिक मार्ग पर अनाधिकृत रूप से नो-पार्किग में खडे तथा अनाधिकृत रूप से चलने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी। अभियान के दौरान कुल 27 वाहनों को क्रेन द्वारा टो कर हटाया गया ।

वाहन चालकों को जागरूक किया गया

मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा पूनम पांडे को भारी, FIR हुई दर्ज

अनाधिकृत रूप से चलने वाले 17 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही की गयी। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सडक सुरक्षा के दृष्टिगत डीएनडी टोल, महामाया फ्लाई ओवर व जेवर टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण सडक दुर्घटना से बचाव के लिए अनाउसमेन्ट के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है।

हजारों वाहनो पर की कारवाई Noida News Live 

विपरीत दिशा – 368
बिना डीएल – 57
दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 81
नो-पार्किंग – 454
बिना हेल्मेट – 3420
बिना सीट बेल्ट – 113
तीन सवारी – 42
मोबाइल फोन का प्रयोग – 27
रेड लाईट उल्लंघन – 96
ध्वनि प्रदुषण – 19
वायु प्रदुषण – 21
अन्य – 409
कुल ई-चालान – 5107
कुल सीज वाहन – 23

Noida News Live

स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके साथी को किया भगोड़ा घोषित, नोटिस किए चस्पा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post