Monday, 25 November 2024

स्वामी रामभद्राचार्य को मिली गर्दन काटने की धमकी, आरोपी का है नोएडा से कनेक्शन

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अलीगढ़ में एक युवक…

स्वामी रामभद्राचार्य को मिली गर्दन काटने की धमकी, आरोपी का है नोएडा से कनेक्शन

UP News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अलीगढ़ में एक युवक ने सोशल मीडिया पर स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें निकालने वाले को इनाम देने की घोषणा कर दी। युवक ने कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य की गर्दन काटने और आंखें निकालने वाले को करीब 5.50 लाख रुपये का इनाम देगा।

UP News

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ पुलिस एक्शन में आ गई है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बरला थाने में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

फुसावली का रहने वाला है आरोपी

वीडियो में दिख रहा युवक डेविड जाट पुत्र सत्यवीर सिंह अलीगढ़ जिले के बरला थाना इलाके के गांव फुसावली का रहने वाला बताया जा रहा। वीडियो में डेविड जाट बोलता दिख रहा है कि कोई अगर रामभद्राचार्य की गर्दन काट कर लायेगा, उसे 2 लाख रुपये, सिर पर जूते मारने वाले को 50 हजार रुपये और आंखे फोड़कर निकालने वाले को 3 लाख रुपये इनाम देगा। युवक की घोषणा का वीडियो तुरंत सुर्खियों में आ गया।

नोएडा की कंपनी में काम कारता है आरोपी

बाताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर स्वामी रामभद्राचार्य की आंख निकालने और गर्दन काटने वाले को इनाम की घोषणा करने वाला आरोपी युवक नोएडा की किसी कंपनी में काम करता है। युवक की वायरल वीडियो के आधार पर संबंधित थाना पुलिस ने गांव के चौकीदार रामगोपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। फिलहल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर करते हुए युवक के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। इस मामले को लेकर बरला थाना क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह ने बताया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें एक युवक ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इस प्रकरण में थाना बरला पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दु संगठनों ने तय कर ली यूसीसी को लेकर नई रणनीति, चलेगा विशेष अभियान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post