Saturday, 21 December 2024

छिपकलियों से हैं परेशान, आजमाएं ये जादुई उपाय

Home Remedies Tips to get rid of Lizards: हर घर की दीवारों और खिड़कियों पर छिपकली अपना डेरा जमाकर रहती…

छिपकलियों से हैं परेशान, आजमाएं ये जादुई उपाय

Home Remedies Tips to get rid of Lizards: हर घर की दीवारों और खिड़कियों पर छिपकली अपना डेरा जमाकर रहती है, जिसे देखकर बच्चे से लेकर बुढ़े तक हर व्यक्ति डर जाते हैं। क्योंकि कई बार छिपकली घर में रखे खाने में घुसकर पूरे खाने को जहरीला बना देती है।

हम कई बार छिपकली को घर से भगाते-भगाते परेशान हो जाते हैं लेकिन उसके बाद भी वो घर में दस्तक दे देती है। यदि आपको भी छिपकलियों ने परेशान कर रखा है तो आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिससे छिपकली आपके घर में कभी नहीं आएगी और आपके घर से दूर रहेगी।

बिल्ली पालें

अगर आपके घर में बार-बार छिपकली या दूसरे कीड़े मकोड़े दस्तक देते रहते हैं और आप उनसे परेशान हो गए हैं, तो आपको अपने घर में बिल्ली पालना चाहिए क्योंकि बिल्ली को चूहों के अलावा छिपकली खाना भी बेहद पसंद होता है।

नींबू का रस

घर से छिपकलियों को हमेशा के लिए निकालना चाहते हैं तो आप नींबू के रस को एक कप पानी में मिला लें और घर में स्प्रे करें। छिपकलियों के स्किन पर नींबू का खट्टापन पड़ते ही उन्हें जलन होने लगती है, जिससे वो फौरन आपके घर से दूर भाग जाएगी।

फिनाइल का पानी

जब भी आप अपने घर के फर्श पर पोछा लगाते हैं तो आपको फिनाइल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके अलावा आप फिनायल में थोड़ा पानी मिलाकर इसे एक स्प्रे बॉटल में डाल लें उसके बाद छिपकलियों के ऊपर छिड़काव करें। इससे छिपकली आपके घर में कभी नहीं आएगी।

लाल मिर्च का स्प्रे

यदि आपको छिपकलियों ने परेशान कर दिया है तो आप लाल मिर्च का पाउडर बनाकर उनमें पानी मिला लें और उन्हें छिपकली के ऊपर छिड़के। ऐसा करने से छिपकली आपके घर में नहीं आती।

नमक पानी का घोल

आप अपने घर से छिपकली को भगाने के लिए नमक के घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप स्प्रे की बॉटल में पानी मिलाकर उसे अच्छे  से मिला लें और छिपकली पर छिड़कें। छिपकलियों की स्किन बेहद सेंसिटिव होती है, जिसमें नमक पानी का घोल पड़ते ही उन्हें जलन होने लगती है।

क्या आप भी हैं हेयरफॉल और डैंड्रफ से परेशान, बस करना होगा ये काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post