Wednesday, 27 November 2024

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बनाया मेगा प्लान, सीएम योगी समेत सभी नेता गांवों में करेंगे प्रवास

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं, सभी राजनीतिक दलों ने…

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने बनाया मेगा प्लान, सीएम योगी समेत सभी नेता गांवों में करेंगे प्रवास

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं, सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है जहां बीजेपी (BJP) की नजर सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है, वहीं समाजवादी पार्टी भी पूरी ताकत के साथ सत्ताधारी दल को टक्कर देने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती हैं बीजेपी ने 2024 में सभी 80 सीटों पर विजय हासिल करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए हर संभव कोशिश संगठन और सरकार के द्वारा की जा रही है।

Uttar Pradesh News

इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है की सरकार के कार्यों का लेखा जोखा तैयार करके घर- घर जाएंगे। जिसको लेकर गांव चलो अभियान शुरू किया जा रहा है।

5 मार्च तक किसान मोर्चा करेगा परिक्रमा

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि इस अभियान में सीएम योगी समेत संगठन और सरकार के सभी लोग शामिल होंगे। आज यानी रविवार को दोनों डिप्टी सीएम 24 घंटे के प्रवास पर रहेंगे। जिसमें केशव मौर्य अयोध्या के एक गांव में और ब्रजेश पाठक बाराबंकी के एक गांव में प्रवास करेंगे। वहीं सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा किसान मोर्चे के कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से शुरुआत करेंगे। किसान मोर्चा के गांव परिक्रमा कार्यक्रम 12 जनवरी से 5 मार्च तक चलेगा। जिसमें गांव- गांव में चौपाल की जाएगी। वहीं केंद्रीय नेतृत्व से तय होने के बाद सीएम योगी समेत सभी लोग 24 घंटे के लिए एक गांव में प्रवास पर रहेंगे।

47 हजार स्थानों पर पहुंच चुके हैं कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती के साथ अपने लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश में जुटी है यही वजह है हर गांव के प्रभारी अपने ड्यूटी गांव में प्रवास करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 1 लाख 72 हज़ार गांव और शहरी स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ता नेता संपर्क करेंगे और 24 घंटे तक गांव में प्रवास करेंगे। वहीं 27 जनवरी को इस कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला भी आयोजित की गई थी। 7 जनवरी से 10 फरवरी तक ये अभियान चल रहा है और अबतक 47 हजार स्थानों तक पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचे हैं।

वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम 6 साल के लिए निष्कासित, जानिए क्यों कांग्रेस पार्टी ने की कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post