Wednesday, 27 November 2024

रालोद व बीजेपी की दोस्ती पर बोले टिकैत, ‘दशकों से साथ वाले लोगों से लेनी थी सलाह’

UP News : राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की खबरों के बीच भारतीय किसान…

रालोद व बीजेपी की दोस्ती पर बोले टिकैत, ‘दशकों से साथ वाले लोगों से लेनी थी सलाह’

UP News : राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल होने की खबरों के बीच भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष नरेश टिकैत का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को ऐसा फैसला करने से पहले उन लोगों से बात करनी चाहिए थी, जो दशकों से उनके साथ हैं।

UP News

आपको बता दें कि रविवार को पत्रकारों से बात करके हुए किसान नेता और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चिकैत ने कहा कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को ये फैसला लेने से पहले उन लोगों से चर्चा कर लेनी चाहिए थी जो तीन पीढ़ियों से उनसे जुड़े हैं।

इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा- टिकैत

नरेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ‘राजनीति में दुश्मन कब दोस्त बन जाए, पता नहीं चलता। जयंत चौधरी की अपनी सोच है। लेकिन उन्हें कम से कम उन लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी, जो तीन पीढ़ियों से उनके साथ हैं।’ टिकैत ने कहा कि उन्हें इस बात का हमेशा अफसोस रहेगा। टिकैत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और वह भारत रत्न के हकदार थे। उन्हें यह सम्मान पहले ही मिलना चाहिए था। किसानों ने पहले ही चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की थी। सरकार को अब किसानों की ज्वलंत समस्याओं का भी समाधान करना चाहिए।

‘अब मैं किस मुंह से इनकार करूं.’

जयंत चौधरी के इन दिनों एनडीए की चर्चाएं जोरों से हैं। माना जा रहा है एनडीए के साथ रालोद का जाना लगभग तय हो गया है और जयंत कभी भी इसका एलान भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की जमकर सराहना की थी। इसके बाद उनके एनडीए में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। सरकार के इस फैसले के बाद जयंत काफी भावुक दिखे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद किया। इसी दौरान जब आरएलडी प्रमुख से बीजेपी के साथ जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं अब किस मुंह से इनकार करूंगा। जयंत के इस बयान के बाद उनका एनडीए में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और कार की टक्कर से जिंदा जले 5 लोग, 30 मिनट तक भी नहीं पहुंची थी फायर ब्रिगेड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post