Thursday, 28 November 2024

भूल भुलैया-3’ में हुई मंजुलिका की वापसी, फैंस ने की आदित्य श्रीवास्तव की डिमांड

‘Bhool Bhulaiyaa 3’ Release Date : हाल ही में बॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ( Bhool Bhulaiyaa…

भूल भुलैया-3’ में हुई मंजुलिका की वापसी, फैंस ने की आदित्य श्रीवास्तव की डिमांड

‘Bhool Bhulaiyaa 3’ Release Date : हाल ही में बॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ( Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके बाद फैंस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘Bhool Bhulaiyaa 3’ Release Date

बॉलीवुड की सुपरहिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल बॉलीवुड के हिट मशीन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उनके साथ पहले पार्ट की मंजुलिका (एक्ट्रेस विद्या बालन) भी नजर आ रही है। ‘भूल भुलैया 3’ में विधा बालन की एंट्री देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं।

‘यह दिवाली धमाकेदार होगी’ -कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर में से एक कार्तिक आर्यन  ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa) का टीजर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मंजुलिका ‘भूल भुलैया’ की दुनिया में वापस आ रही है और मैं उनका स्वागत करते हुए काफी एक्साइटेड हूं। आगे उन्होंने कहा, ‘यह दिवाली बेहद धमाकेदार होने वाली है।’

‘भूल भुलैया 3’ कब रिलीज होगी?

फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद फैंस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद एक्साइडेड हैं। ‘भूल भुलैया’ और ‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में काफी हिट रही। ऐसे में ‘भूल भुलैया’ का तीसरा पार्ट दिवाली के खास मौके पर रिलीज किया जाएगा।

यूजर्स ने की अक्षय कुमार की डिमांड

सोशल मीडिया पर ‘भूल भुलैया3’ (Bhool Bhulaiyaa) का टीजर देखकर फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं यूजर्स ने फिल्म में मंजुलिका की वापसी के बाद आदित्य श्रीवास्तव (अक्षय कुमार) की वापसी को लेकर तरह तरह के डिमांड करना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर लिखते हैं, कार्तिक से कोई तकलीफ नहीं है पर अक्षय को भी वापस लाना चाहिए।, दूसरे यूजर लिखते हैं, ‘अब अक्षय कुमार को भी वापस ले आओ, तीसरे यूजर ने लिखा, मनोज जोशी और परेश रावल को भी वापस लाना चाहिए, वहीं एक यूजर लिखते हैं, रूह बाबा और मंजुलिका को एक साथ देखकर खूब मजा आएगा।

‘आशिकी 3’ को लेकर आई बड़ी अपडेट,होगा बड़ा बदलाव

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post