Noida Girls Missing : नोएडा (चेतना मंच)। अलग-अलग स्थान से दो युवतियां व दो किशोरियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना फेस-1 में मनोज काल्पनिक नाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन अपनी ससुराल से उसके घर नोएडा मिलने के लिए आई थी। 15 सितंबर को वह घर से बाजार सामान लेने के लिए गई थी इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
दो युवतियां व दो किशोरियां लापता
नोएडा में स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज न होने पर मनोज ने न्यायालय में याचिका दायर कर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पीडि़त ने धनंजय नाम के युवक पर अपनी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस दर्ज नहीं करती मामला
नोएडा में थाना फेस 2 क्षेत्र के सेक्टर 86 में रहने वाली प्रिया (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी 11 जून को घर से बाजार के लिए गई थी इसके बाद में वापस नहीं लौटी उसने अपनी बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया पुलिस न्यायालय के निर्देश पर प्रिया की रिपोर्ट थाना फेस दो में दर्ज की गई है। इसी थाना क्षेत्र के गेझा गांव में किराए पर रहने वाली (17 वर्षीय) किशोरी घर से बिना बताए चली गई किशोरी के चाचा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। नोएडा थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के एक स्कूल में पढऩे वाली 17 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। छात्र के पिता ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना नोएडा सेक्टर-24 में मुकदमा दर्ज कराया है।
गन्ना किसानों के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा, FRP बढ़ाने को दी मंजूरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।