Thursday, 28 November 2024

Netflix यूजर्स के लिए बंद करने वाली है ये सर्विस, हो सकती है बड़ी दिक्कत

Netflix Offline:  Netflix का इस्तेमाल आप मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए करते हो। क्योंकि Netflix बेहद ही पॉपुलर…

Netflix यूजर्स के लिए बंद करने वाली है ये सर्विस, हो सकती है बड़ी दिक्कत

Netflix Offline:  Netflix का इस्तेमाल आप मूवी और वेब सीरीज देखने के लिए करते हो। क्योंकि Netflix बेहद ही पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। लेकिन हाल ही में Netflix ने कुछ ऐसे कदम उठाए, जो यूजर्स को निराश करने वाले है। दरअसल नेटफ्लिक्स पहले से ही पावसवर्ड शेयरिंग को बैन कर चुका है। वहीं अब यूजर्स को Netflix का एक और खास फीचर अलविदा कहने वाला है।

Netflix Offline

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स विंडोजर 11 और विंडोज 10 ऐप को खत्म करने की तैयारी कर रहा है, इसकी बजाय नेटफ्लिक्स वेब ऐप को पेश कर सकता है। लेकिन सबसे बड़ा झटका ये है कि विंडोज पर आपको डाउनलोड/ऑफलाइन फीचर नहीं दिए जाएंगे।

नेटफ्लिक्स में बंद होगा ये फीचर

दरअसल नेटफ्लिक्स की अपकमिंग विंडोज ऐप को और बेहतर करने वाला है। लेकिन इसमें कंपनी की तरफ से ऑफलाइन व्यू फीचर नहीं दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग विंडोज ऐप में से इस पॉपुलर फीचर को हटाया जाएगा। अब आप मूवी या वेब सीरीज को डाउनलोड करके ऑफलाइन नहीं देख पाएंगे। अभी आपको  नेटफ्लिक्स पर डाउनलोड करने का मौका मिलता है।

Netflix पर नहीं मिलेगा डाउनलोड ऑप्शन

वहीं विंडोज 11 और विंडोज 10 के मौजूदा ऐप में यूजर्स अपने फेवरेट कंटेंट को 1080p फुल एचडी में डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, नए अपडेट में यूजर्स को डाउनलोड करने की सपोर्ट नहीं मिल पाएगी। लेकिन आप मोबाइल पर टीवी शो और मूवीज को ऑफलाइन देख पाएंगे। इसका मतलब है कि अब केवल मोबाइल और टैबलेट पर ही नेटफ्लिक्स के शो ऑफलाइन देख सकते है।

Netflix लाएगा सस्ता प्लान

आपको बताते चले कि नेटफ्लिक्स में विंडोज फीचर अपडेटेड ऐप में ऐड-सपोर्ट फीचर भी मिलना वाला है। इस फीचर से लोग नेटफ्लिक्स पर ऐड देख सकते है। इसका बड़ा फायदा ये है कि नेटफ्लिक्स आपको काफी कम कीमत पर मूवी और शो देखने का मौका देने वाला है। ज्यादातर टीवी शो और मूवी देखते समय कमर्शियल ऐड आएंगे। इसके अलावा लाइसेंसिंग की वजह से नेटफ्लिक्स पर कुछ शो देखने के लिए मौजूद रह सकते है।

कब आएगा नेटफ्लिक्स का अपडेटेड ऐप?

नेटफ्लिक्स का ऐड-सपोर्टेड प्लान अभी भारत में नहीं है। इसलिए अगर आपको ऑफलाइन शो देखने हैं तो मोबाइल पर ही देख सकते हैं। फिलहाल, यह बात अभी साफ नहीं है कि नेटफ्लिक्स के विंडोज ऐप का अपडेट कब तक किया जाने वाला है। जिन लोगों ने माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर ऑटो-अपडेट कर रखा है, नया वर्जन आते ही नेटफ्लिक्स ऐप खुद डाउनलोड हो जाएगा। Netflix Offline

नोएडा में प्रेमी बना प्रेमिका की जान का दुश्मन, दी खौफनाक सजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post