Saturday, 30 November 2024

मोटो जीपी रेस कराने वाली कम्पनी निकली फ्रॉड, होगी बड़ी कार्यवाही

Greater Noida : मोटो जीपी रेस का नाम आपने जरूर सुना होगा। 9 महीने पहले ग्रेटर नोएडा के पास बुद्ध…

मोटो जीपी रेस कराने वाली कम्पनी निकली फ्रॉड, होगी बड़ी कार्यवाही

Greater Noida : मोटो जीपी रेस का नाम आपने जरूर सुना होगा। 9 महीने पहले ग्रेटर नोएडा के पास बुद्ध सर्किट पर भारत में पहली बार मोटो जीपी रेस हुई थी। नौ महीने बाद पता चला है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मोटो जीपी रेस कराने वाली कंपनी फ्रॉड निकली है। मोटो जीपी रेस कराने वाली कंपनी फेयर स्ट्रीट स्पोर्टस कंपनी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होने वाली है। ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी रेस कराने वाली कंपनी के खिलाफ कार्यवाही का फरमान किसी भी समय आ सकता है।

उत्तर प्रदेश के CM योगी तक पहुंचा मोटो जीपी का मामला

Greater Noida आपको बता दें कि देश में पहली बार मोटो जीपी रेस कराने वाली फेयर स्ट्रीट स्पोर्ट्स कंपनी को दोषी करार देने वाली रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास पहुंच गई है। यीडा की ओर से तैयार रिपोर्ट के आधार पर सख्त कार्रवाई की संभावना है। रिपोर्ट पर 16 जून को बैठक होनी थी, लेकिन इसे फिलहाल आगे बढ़ा दिया गया है।

होगी बड़ी कार्यवाही

Greater Noida  के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में सितंबर में हुई रेस मामले में अनियमितता पाई गई है। प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस पूरे मामले की जांच की है। इसमें कंपनी पर वेंडरों का भुगतान न करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं। जांच में पाया गया है कि कंपनी गैर सूचीबद्ध है। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी 10 लाख व प्रदत्त पूंजी मात्र 1.27 लाख रुपये है।
वेंडरों की देयता और रेस के लिए हुए कार्यों की लागत में भी असमानता मिली। कंपनी 12 मई 2022 में रजिस्टर्ड हुई है। उसे इस तरह का इवेंट कराने का कोई अनुभव नहीं है, इसलिए कंपनी ने इन्वेस्ट यूपी के साथ अनुबंध किया। कंपनी ने 15 फरवरी 2023 को दिए पत्र में कुल व्यय 42.33 करोड़ रुपये दर्शाया है, जबकि वेंडरवार अंतिम राशि 41.09 करोड़ व पत्र के साथ संलग्न टैक्स इनवाइस के अनुसार 39.871 करोड़ व्यय आता है। वहीं, आयोजन में ट्रैक खर्च व निवेशक सम्मेलन पर किया गया व्यय 45.06 करोड़ दिखाया है।

पीएम मोदी ने दिया किसानों को तोहफा, वाराणसी में कर दी घोषणा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post