Sunday, 1 December 2024

ग्रेटर नोएडा में बेखौफ हुए बदमाश, चोरी करने के अपना रहे नए-नए हत्थकंडे

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में चोरों और झपटमारों के हौंसले इस कदर बुलंद हो…

ग्रेटर नोएडा में बेखौफ हुए बदमाश, चोरी करने के अपना रहे नए-नए हत्थकंडे

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में चोरों और झपटमारों के हौंसले इस कदर बुलंद हो रहे हैं कि उन्होंने पुलिस को परेशानी में डालकर रख दिया है। लगातार बढ़ रहे चोरी के मामलों से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शातिर चोर और झपट्टामार हर दिन सामान उड़ाने के नए-नए हत्थकंडे अपना रहे हैं। ग्रेटर नोएडा से चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक नहीं बल्कि अलग-अलग स्थानों से चोरों ने मासूम लोगों के कीमती सामान चुराकर भाग खड़े हुए हैं।

Greater Noida News

दरअसल बाइक सवार बदमाशों ने थाना बिसरख क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर झपटमारी की दो वारदातों को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने एक युवती के गले से सोने की चेन तथा युवक से मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

युवती के गले से खींची चेन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 2 में रहने वाली रितु ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मां के साथ सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर घर की तरफ पैदल आ रही थी। इस दौरान सुनसान जगह पर पीछे से बाइक पर आए दो युवकों ने उनके गले से सोने के चेन झपट ली और फरार हो गए। पीड़िता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है।

मोबाइल छीनकर आरोपी हुए फरार

इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सुपरटेक इको विलेज में रहने वाले युसूफ मलिक ने बताया कि वह 8 जुलाई की रात्रि को अपने घर से दवाई लेने के लिए मार्केट आया था इस दौरान वह फोन पर बात करता हुआ जा रहा था। पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और गौर सिटी की तरफ फरार हो गए।

बदमाशों की तलाश जारी

मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश का प्रयास किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा से चोरी के अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए बाहर जाने से पहले कोई भी कीमती सामान पहनकर जाने से बचें।

नोएडा शहर में घूमता आईना सेक्टर-116

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post