Friday, 29 November 2024

मंच से समर्थकों के सामने केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ‘मैं दो दिन बाद दूंगा इस्तीफा’

Delhi News : आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कुछ…

मंच से समर्थकों के सामने केजरीवाल का बड़ा ऐलान, ‘मैं दो दिन बाद दूंगा इस्तीफा’

Delhi News : आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। कुछ शर्तों पर अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी गई। वहीं इस बीच अरविंद केजरीवाल रविवार को आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया।

उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, ‘आज से दो दिन के बाद मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल इमानदार है, तब तक मैं कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। ‘

अरविंद केजरीवाल ने कहा तुरंत चुनाव हो Delhi News

आपको बता दें कि केजरीवाल ने कहा, ‘कुछ लोग बोल रहे हैं, कि सुप्रीम कोर्ट ने कुछ कंडीशन लगाई है, पिछले 10 साल में इन्होंने कंडीशन लगाने में कोई कसर छोड़ी थी। केंद्र सरकार ने कानून बनाकर मेरे काम बंद करने की कोशिश की। इन कंडीशन को भी देख लिया है। अगर आपको लगता है केजरीवाल ईमानदार हैं तो जमकर वोट करना। फरवरी में चुनाव हैं। मेरी मांग कि चुनाव तुरंत कराएं जाएं। नवंबर में महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराएं जाएं। नए सीएम का चुनाव अगले 1-2 दिन में किया जाना चाहिए।

सिसोदिया चुनाव के बाद सभालेंगे पद

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मनीष सिसोदिया भी डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री का पद तभी संभालेंगे जब जनता उनको चुनेगी। ‘ इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सतेंद्र जैन, अमानतुल्ला खान भी जल्दी जेल से बाहर आएंगे। दिल्ली के लोगों ने हमारे लिए प्रार्थना की, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.. मैंने जेल में कई किताबें पढ़ीं – रामायण, गीता… मैं अपने साथ भगत सिंह की जेल डायरी लाया हूं। भगत सिंह की डायरी भी पढ़ी।’ Delhi News

नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, 1190 भूखण्डों का आवंटन होगा रद्द

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post