Delhi News : यूं तो सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो तेजी से वायरल हो जाता है जो कुछ ही समय में लोगों को हैरानी में डाल देता है। हाल ही में वायरल हुआ वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल इंटरनेट पर जो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है वो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का बताया जा रहा है। दिल्ली के वायरल वीडियो में एक कार चालक ट्रैफिक पुलिस को घसीटता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस को घसीटा
वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली के बेर सराय रेड लाइट का बताया जा रहा है। जिसमें एक कार चालक ट्रैफिक पुलिस वालों को घसीटता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी कार के बोनट में लटके हुए हैं और वो कार चालक पूरी स्पीड में कार चलाते हुए उन्हें कार से गिराने की कोशिश कर रहा है। कहा जा रहा है कि कार सवार को ट्रैफिक पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पहले कार को रोकी फिर पुलिसकर्मियों को टक्कर मारकर भागने लगा। इस दौरान पुलिसकर्मी बचाव के लिए कार के बोनट पर लटक गए और कार सवार उन्हें 20 मीटर तक घसीटता चला गया। यहां देखें वीडियो…
आरोपी पर मुकदमा दर्ज
जानकारी के मुताबिक कार वसन्त कुंज के रहने वाले जय भगवान के नाम रजिस्टर्ड है। इस पूरी घटना के बाद चोटिल हुए पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है। घायलों के नाम ASI प्रमोद और हेडकांस्टेबल शैलेश चौहान है। दोनों ने बताया कि जिस दौरान ये घटना घटी उस दौरान वो बेर सराय मार्केट के पास ट्रैफिक चालान कर रहे थे। Delhi News