Monday, 13 January 2025

आंटी ने क्वालिटी चेक के दौरान कर दिया बड़ा झोल, फेरीवाले ने सिकोड़े भौंहें

Viral Video : आपने अक्सर महिलाओं को कोई भी सामान खरीदने से पहले क्वालिटी चेक करते हुए देखा होगा। महिलाएं कोई…

आंटी ने क्वालिटी चेक के दौरान कर दिया बड़ा झोल, फेरीवाले ने सिकोड़े भौंहें

Viral Video : आपने अक्सर महिलाओं को कोई भी सामान खरीदने से पहले क्वालिटी चेक करते हुए देखा होगा। महिलाएं कोई भी सामान लेने से पहले इतना जांच-पड़ताल इसलिए करती हैं ताकि खरीदे गए सामान में किसी तरह की खराबी ना हो। इस बात पर कोई शक नहीं कि कोई भी सामान खरीदने से पहले उसकी क्ववालिटी चेक कर लेना चाहिए लेकिन क्या हो? जब सस्ते सामान की भी क्ववालिटी कुछ इस तरह से देखा जाए कि अच्छा-खासा सामान ही टूट जाए। दरअसल हाल ही में वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video) भी कुछ ऐसा ही है जिसमें एक महिला ने सारी हद ही पार कर दी।

क्वालिटी चेक के दौरान हुआ बड़ा झोल

Viral Video में देखा जा सकता है कि एक फेरीवाला प्लास्टिक की बाल्टी और दूसरे प्लास्टिक के सामान की ब्रिकी कर रहा है। इस दौरान दो आंटियां उसे रोककर सामान की खरीदारी कर रही हैं। बाल्टी की कीमत पूछे जाने पर फेरीवाला उसकी कीमत 150 रुपये बताता है। जिसके बाद सारा खेल शुरू होता है। फेरीवाले से टब की कीमत सुनकर आंटी प्लास्टिक टब की क्वालिटी चेक करने के लिए उस पर चढ़ जाती हैं लेकिन आंटी के कदम पड़ते ही टब फट जाता है और आंटी गिरते-गिरते बचती हैं। गलती के बावजूद आंटी फेरीवाले पर नाराज होती हुई नजर आ रही है। यहां देखें वीडियो…

क्वालिटी चेक में आंटी हुई फेल

इस Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @jalimpatrakar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो को अबतक 90 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं काफी लोगों ने इसे लाइक भी किया है। एक यूजर ने इस वायरल वीडियो पर एक यूजर ने मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा है कि, ऐसे कौन चेक करता है। दूसरे ने लिखा, 150 रुपए की बाल्टी क्वालिटी चेक में फेल हो गई। इसी तरह से कई यूजर्स भी इस पर ढ़ेरों कमेंट कर रहे हैं। Viral Video

डॉक्टर-मरीज की ये बातचीत पेट में पैदा कर देगी गुदगुदी, पढ़ें मजेदार जोक्स

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post