Wednesday, 8 January 2025

इंग्लैंड में बसा हुआ है भूतों का गांव, भूत देखने आते हैं टूरिस्ट

UK News : इंग्लैंड यानि कि यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन को पढ़े-लिखे नागरिकों का देश माना जाता है। आम…

इंग्लैंड में बसा हुआ है भूतों का गांव, भूत देखने आते हैं टूरिस्ट

UK News : इंग्लैंड यानि कि यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन को पढ़े-लिखे नागरिकों का देश माना जाता है। आम धारणा है कि इंग्लैंड (UK) जैसे देश के पढ़े-लिखे नागरिक भूत-प्रेत जैसी चीजों पर विश्वास नहीं करते। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि UK में बाकायदा भूतों का एक पूरा गांव मौजूद है। UK के इस गांव को भुतहा गांव कहा जाता है। इतना ही नहीं ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी इंग्लैंड के भूतों वाले गांव का जिक्र मौजूद है। इंग्लैंड के भूतों वाले गांव को दुनिया के सबसे डरावने गांव के रूप में दर्ज किया गया है।

इंग्लैंड का प्लकले गांव है भूतों का गांव

आपको बता दें कि UK में प्लकले (Pluckley) नाम का एक गांव है। इंग्लैंड के इसी प्लकले गांव (Pluckley Village) को भूतों का गांव कहा जाता है। प्रसिद्ध समाचार पत्र द न्यूयार्क टाइम्स ने इंग्लैंड (UK) के भूतों वाले गांव के ऊपर एक बड़ी रिपोर्ट प्रकाशिक की है। इस रिपोर्ट के अनुसार UK के भूतों वाले प्लकले गांव को देखने तथा वहां नए किस्म के रोमांच को अनुभव करने के मकसद से पूरे UK से हजारों पर्यटक UK के प्लकले गांव में पर्यटन करने जाते हैं।

भुतहा गांव में लगती है पर्यटकों की भीड़

रिपोर्ट में कहा गया है कि चाहे आप भूत-प्रेतों पर विश्वास करें या न करें किन्तु UK के इंग्लैंड के प्लकले में भूतों की कहानियों को आप अनदेखी कर ही नहीं सकते। लंदन से 50 मील दूर दक्षिण-पूर्व स्थित प्लकले में, जहां की आबादी करीब 1,000 है, सेंट निकोलस चर्च और उसके कब्रिस्तान, पबों और पुराने मकानों में कम से कम दर्जन भर भूतों की मौजूदगी के बारे में बताया जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पास के जंगलों से भी डरावनी आवाजें आती हैं।

भुतहे गांव के रूप में प्लकले की चर्चा इतनी अधिक हो गई है कि इसने एक छोटे- मोटे उद्योग का आकार ग्रहण कर लिया है और हैलोवीन के समय यहां हजारों पर्यटक आ धमकते हैं। ‘हमारे यहां 2,000 के आसपास पर्यटक आ जाते हैं, और वे हर उस कोने में जाते हैं, जहां भूतों के होने की बात कही जाती है’, कस्बे के एक पब के मालिक जेम्स बस कहते हैं। जेम्स इन पर्यटकों को पसंद नहीं करते। इसलिए रात को जब भी पास के स्टेशन में कोई ट्रेन रुकती है, तो वह पब के बल्ब बुझाकर दरवाजे बंद कर देते हैं। पब से आगे सड़क पर एक बोर्ड लगा है, जिसमें पर्यटकों को ले जाने वाले वाहन ड्राइवरों के लिए निर्देश है, ‘धीरे चलाएं, अन्यथा हमारे भूत नाराज हो जाएंगे।’ गांव के दूसरे लोग अलबत्ता पर्यटकों का स्वागत करते हैं क्योंकि इससे उनकी भी कमाई हो जाती है। 16 पाउंड्स देकर कोई भी आदमी यहां सप्ताहांत के टूर में हिस्सा ले सकता है।

फ्रेडरिक सेंडर्स की 1955 में लिखी किताब, प्लकले वाज माई प्लेग्राउंड से यह जगह भुतहे गांव के रूप में कुख्यात हुई। फिर वर्ष 1989 में ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में प्लकले को ब्रिटेन के सबसे डरावने भुतहे गांव के रूप में बताया गया। फिर तो यहां रोमांच की खोज में आने वाले पर्यटकों का जैसे तांता लग गया। जेम्स बस हालांकि भूतों की कहानियों पर यकीन नहीं करते, लेकिन कई बातों का जवाब उनके पास भी नहीं है। जैसे कि एक महीने में दो- दो बार देर रात को उन्हें दरवाजे पर रहस्यमयी दस्तक सुनकर उठना पड़ा, पर बाहर कोई नहीं था। प्लकले में जैसे कई भूतों के बारे में बताया जाता है। कमरों के अंदर अंधेरी जगहों में भूतों के दिखने या खाली पब्स में कुर्सियों के लगातार हिलते रहने की असंख्य कहानियां प्लकले में हैं। इस बारे में सेंट निकोलस चर्च के वार्डन से जब पूछा गया तो उन्होंने ई-मेल में जवाब दिया, ‘हमारे चर्च में कोई भूत नहीं है, सिर्फ पवित्र आत्माएं हैं।’ UK News

रैंकिंग में फिसड्डी साबित हुए हैं भारत की यूनिवर्सिटी, टॉप-10 में नहीं है नाम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post