Thursday, 5 December 2024

रैंकिंग में फिसड्डी साबित हुए हैं भारत की यूनिवर्सिटी, टॉप-10 में नहीं है नाम

QS Rankings For Asia : भारत को विश्व गुरु कहा जाता था। दुर्भाग्य से समय के चक्र ने भारत से विश्व…

रैंकिंग में फिसड्डी साबित हुए हैं भारत की यूनिवर्सिटी, टॉप-10 में नहीं है नाम

QS Rankings For Asia : भारत को विश्व गुरु कहा जाता था। दुर्भाग्य से समय के चक्र ने भारत से विश्व गुरु का दर्जा छीन लिया है। हालात यह हो गए हैं कि भारत के विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटीज) फिसड्डी साबित हो रहे हैं। हाल ही में क्वाक्वेरेली साइंडस QS ने एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की रैकिंग जारी की है। QS एशिया रैंकिंग 2025 लिस्ट के अनुसार टॉप यूनिवर्सिटीज चीन, हांगकांग,सिंगापुर और दक्षिण कोरिया की हैं।

क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग एशिया-2025 जारी की है। यह रैंकिंग कई मानकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है, (क्यूएस) यूनिवर्सिटीज रैकिंग में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का लेवल, छात्रों की प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स टीचर अनुपात और विदेशी छात्रों की संख्या आदि शामिल किया जाता है। आपको जानकर बेहद निराशा होगी  कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एशिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में भारत की किसी यूनिवर्सिटी का नाम शामिल नहीं है।

यह रही एशिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की सूची

  1. पेकिंग यूनिवर्सिटी (बीजिंग, चीन)
  2. हांगकांग यूनिवर्सिटी (हांगकांग)
  3. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) (सिंगापुर)
  4. नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (NTU) (सिंगापुर)
  5. फुडान यूनिवर्सिटी (शंघाई, चीन)
  6. चीनी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (CUHK) (हांगकांग)
  7. सिंधुआ यूनिवर्सिटी (बीजिंग, चीन)
  8. झेजियांग यूनिवर्सिटी (हांग्जो, चीन)
  9. योंसेई यूनिवर्सिटी (सियोल, दक्षिण कोरिया)
  10. सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (हांगकांग)

984 की सूची में शामिल हैं भारत की 22 यूनिवर्सिटीज

आपको बता दें कि  QS द्वारा विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग के एशिया क्षेत्र में भारत के कुल 22 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। एशिया से कुल 984 यूनिवर्सिटी, इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें से 22 यूनिवर्सिटी भारत से हैं। देश के 6 यूनिवर्सिटी ने एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किया है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईटीडी) ने 44वें स्थान के साथ भारत में टॉप स्थान हासिल किया, इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (आईआईटीबी) 48वें स्थान पर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटीएम) 56वें स्थान पर है ।

एक अनोखा IAS अफसर, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post