Monday, 13 January 2025

हंसी के ठहाके लगाकर मनाया 10वां वार्षिक दिवस

Noida News : नोएडा । जेवीसीसी लाफ्टर क्लब (Laughter Club) के सदस्यों ने 10वां वार्षिक दिवस बड़े उत्साह से मनाया। क्लब…

हंसी के ठहाके लगाकर मनाया 10वां वार्षिक दिवस

Noida News : नोएडा । जेवीसीसी लाफ्टर क्लब (Laughter Club) के सदस्यों ने 10वां वार्षिक दिवस बड़े उत्साह से मनाया। क्लब के संस्थापक, कमोडोर अशोक साहनी, (सेवानिवृत्त) ने जलवायु विहार, नोएडा से सिर्फ 15 सदस्यों के साथ क्लब की शुरुआत की और आज, यह पूरे एनसीआर से 170 से अधिक सदस्यों तक पहुंच गया है। सत्र के दौरान उन्होंने बताया कि हास्य योग सांस लेने का विज्ञान और बिना किसी कारण के हंसने की कला है।

Noida News

कार्यक्रम की शुरुआत अशोक कुमारी के कविता पाठ से हुई, जिसके बाद 20 मिनट का हास्य योग सत्र हुआ, जिसमें ताली बजाने या एक्यूप्रेशर के चार बुनियादी चरण, गहरी सांस लेने के व्यायाम, बच्चों की तरह चंचलता और समूह हँसी के व्यायाम; जैसे प्रशंसा, मौन, क्षमा और क्षमा हंसी शामिल थे। सभी लोगों ने डॉ. मदन कटारिया द्वारा परिकल्पित बॉलीवुड लाफ्टर योगा नृत्य और कृतज्ञता गीत पर खुशी से नृत्य किया। ओम कृष्ण डोगरा के नेतृत्व में लाफ्टर योगा के क्वायर ग्रुप ने बॉलीवुड गानों से बने गानों और लाफ्टर मेडली के साथ 400 से अधिक लोगों की सभा का मनोरंजन किया।

Noida News :

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ कनिका सूद शर्मा, ऑन्कोलॉजी प्रमुख, धर्मशिला नारायण अस्पताल, नई दिल्ली का स्वागत गीता साहनी ने किया। कमोडोर अशोक साहनी ने सभी सदस्यों की ओर से उनका आभार व्यक्त किया क्योंकि वह 2016 से क्लब से जुड़ी हुई हैं और उन्हें 10वीं वर्षगांठ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस कार्यक्रम में दिल्ली एकेडमी ऑफ लाफ्टर योगा के संस्थापक डॉ. संतोष साही, एनसीआर के लाफ्टर एंबेसडर, वाइस एडमिरल जॉनसन, जलवायु विहार सामुदायिक केंद्र के अध्यक्ष कमोडोर रविंदर नाथ; एयर मार्शल गरकल, रियर एडमिरल ब्रिजेश जंग और पवन सरीन; और एवीएम त्यागी उपस्थित थे।

योगी सरकार ने किसानों के लिए ले लिया बड़ा फैसला, कर दी बड़ी घोषणा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post