Noida News : सेक्टर डेल्टा टू RWA का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष बॉबी भाटी व महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में आज सेक्टर की मूलभूत समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ वीएस लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसीईओ को सेक्टर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन सौंपा।
सेक्टर में लगा है समस्याओं का अंबार
बॉबी भाटी और आलोक नागर ने बताया कि, सेक्टर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने एसीईओ लक्ष्मी सिंह को हॉर्टिकल्चर, स्वास्थ्य विभाग और सिविल विभाग से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। खासतौर पर सेक्टर की ग्रीन बेल्ट की स्थिति बहुत खराब हो गई है, बाउंड्री वॉल टूटी हुई है और गंदगी का अंबार है। इसके अलावा, पार्कों में झूले टूटे हुए हैं, पार्कों में बैठने की कुर्सियां नहीं हैं और जिम की व्यवस्था भी खराब है। सेक्टर में सफाई का काम ठीक से नहीं हो रहा है पार्कों में लाइट की व्यवस्था नहीं है और आवारा पशु और कुत्तों की समस्या भी गंभीर है।
पानी की सप्लाई की स्थिति भी ठीक नहीं
इसके साथ ही, सेक्टर के बाहरी सर्विस रोड को चालू करने की भी मांग की गई। उन्होंने बताया कि, सेक्टर में पानी की सप्लाई की स्थिति भी ठीक नहीं है और अक्सर पानी का प्रेशर कम रहता है, जिससे सेक्टरवासियों को दिक्कत होती है। एसीईओ लक्ष्मी सिंह ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि दो हफ्ते के अंदर इन समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश सोलंकी, सह सचिव सुनीता चौधरी, चौधरी गजराज भाटी, प्रमोद शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव, अवनीश कुमार मिश्रा समेत कई सेक्टर निवासी भी मौजूद रहे। Noida News
रातों रात नोएडा की लेडी सिंघम लक्ष्मी सिंह के लिए आई बड़ी खुशखबरी
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।