Saturday, 25 January 2025

लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जले, पांच की मौत

Los Angeles : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी आग लगी हुई है। तेज…

लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जले, पांच की मौत

Los Angeles : अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी आग लगी हुई है। तेज हवा के साथ जंगल से शहर तक पहुंची आग की लपटों ने हजारों इमारतों को अपनी जद में लिया है और देखते ही देखते चारों ओर राक्षसी आग फैल गई है। पूरी की पूरी पहाड़ आग के कारण रात में धधकते हुए अंगारों की तरह लाल नजर आ रही है। जंगलों में लगी इस आग से अब तक 5 हजार हेक्टेयर से ज्‍यादा इलाका प्रभावित हुआ है। आग से करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं और 28 हजार घरों को नुकसान पहंचा है, वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली कराया गया

कैलिफोर्निया के पॉश इलाके पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले हैं, जिनमें से कई आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो चुके हैं. यहां रहने वाले सेलिब्रिटीज में मार्क हैमिल, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर, जेम्स वुड्स और लीटन मेस्टर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं. इनमें से कई को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली कराया गया है, कमला हैरिस का घर लॉस एंजिसिल के ब्रेटनवुड इलाके में है।

शहर में इमरजेंसी घोषित 

अमेरिका के लोग इस समय बड़ी परेशानी का सामना कर रहे हैं, एक तो एक दशक बाद आए बफीर्ले तूफान ने तबाही मचाई, अब कैलिफोर्निया की आग लगातार रिहायशी इलाकों में फैलती जा रही है। इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। करीब 70 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है। इसके साथ ही 5 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं, प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

कब लगी थी आग?

कैलिफोर्निया में कई जगहों पर आग लगी हुई है, ये आग सबसे पहले पैलिसेड्स में लगी। जिसके बाद इस पर काबू नहीं पाया जा सका कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट आॅफ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन की माने तो लॉस एंजिल्स में पैलिसेड्स फायर की खबर मंगलवार को सुबह 10:30 बजे मिली थी। यह देखते ही देखते साथ के 16,000 एकड़ से अधिक में फैल गई है। आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के सारे इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। कैलिफोर्निया में लगी आग से 50 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस आग पर फिलहाल किसी भी तरह का काबू नहीं पाया गया है।

नाराज अब्दुल्ला ने कहा-इंडिया गठबंधन खत्म कर दो, जाने क्यों

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post