Wednesday, 15 January 2025

जंगल की आग की भेंट चढ़ेगा आस्कर अवॉर्ड, रद्द होने का खतरा

Oscar Awad : लॉस एंजेलिस में पहले जंगल फिर रिहायशी इलाकों में फैली आग ने वहां सब कुछ तबाह कर…

जंगल की आग की भेंट चढ़ेगा आस्कर अवॉर्ड, रद्द होने का खतरा

Oscar Awad : लॉस एंजेलिस में पहले जंगल फिर रिहायशी इलाकों में फैली आग ने वहां सब कुछ तबाह कर दिया है। वहां धधकती हुई आग लगातार अपना दायरा बढ़ाती जा रही है। इस आग की वजह से अब तक अरबों डालर का नुकसान हो चुका है और तमाम लोग उस जगह को छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं। लॉस एंजेलिस के जंगलों में मची हुई तबाही की आग अब आस्कर तक आ पहुंची है। इस आग में हॉलीवुड के तमाम स्टारों के घर भी जलकर राख हो चुके हैं, कई स्टारों को तो अपना घर जलते हुए देखकर रोते हुए भी देखा गया है। अब जब इस आग से तमाम फिल्मी हस्तियों के घर और उनके स्टूडियो भी जल गए तो अब खबर आ रही है कि दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो आस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।

96 साल में पहली बार यह अवॉर्ड कैंसिल होगा

लॉस एंजिल्स में भीषण आग लगने और उसमें हालीवुड के तमाम सितारों के सबकुछ नष्ट होने के बाद अब 96 साल में ऐसा पहली बार होगा जब आस्कर अवॉर्ड्स को कैंसिल किया जाएगा। हालांकि एकेडमी आफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इन दावों को खारिज कर दिया है कि इस अवॉर्ड को कैंसिल किया जा सकता है। आगे देखना है कि क्या होता है, लेकिन आस्कर अवॉर्ड को लेकर यह जो उसे कैंसिल करने की बात बाहर आ रही है उसके सच होने की गुंजाइश ज्यादा है।

आस्कर 2025 कैंसिल होने की संभावना कम

दरअसल ऐसी कोई एडवाइजरी कमेटी मौजूद नहीं है जो इस प्रकार का निर्णय ले सके। आॅस्कर बोर्ड और गवर्नर्स में 55 सदस्य हैं, जो कि इस समारोह के बारे में निर्णय लेते हैं। आप सब को याद होगा कि कोविड-19 के दौरान भी इसे कैंसिल नहीं किया था, आस्कर कैंसिल करने की बजाय इस पर ध्यान दिया गया था कि इसे सुरक्षित तरीके से आयोजित किया जाए। इसबार भी वाइल्डफायर को लेकर आस्कर के नॉमिनेशन और अन्य चीजों में हो रही देरी के बावजूद एकेडमी कमेटी तय समय पर ही आस्कर अवॉर्ड 2025 का आयोजन करने का मन बनाए हुए है। शो पूरे गरिमापूर्णं तरीके से आगे बढ़ेगा।

आग से हुआ अरबों डालर का नुकसान

लॉस एंजेलिस में लगी आग की बात करें तो इसमें कई सितारों के घर तबाह हो चुके हैं। भले ही ये आग कुछ दिनों में बुझ जाएगा। लेकिन इसमें कई अकल्पनीय नुकसान हो चुका है, जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। ये शहर अभी भी आग का दर्द झेल रहा है और शायद महीनों तक उसे झेलता रहेगा। रिपोर्ट की मानें तो आग से 2 लाख से ज्यादा लोगों ने शहर छोड़ दिया है। अब तक आग से 12 हजार से ज्यादा बिल्डिंग नष्ट हो चुके हैं और 155 वर्ग किलोमीटर का इलाका जलकर राख हो गया है। आग की इतनी बड़ी विभीषिका और उससे होने वाले नुकसान कम ही देखने को मिलते हैं।

10 देशों के 21 सदस्यीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण, त्रिवेणी संगम में लगाएंगे पवित्र डुबकी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post