UP News : उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हिट एंड रन के अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हिट-एंड-रन का ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महोबा में लग्जरी कार सवार रईसजादे ने एक साथ 5 वाहनों को टक्कर मार दी। इन वाहनों में एसडीएम का वाहन भी शामिल है। इस हिट एंड रन मामले में दो महिला लेखपाल सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के महोबा का ये मामला काफी तूल पकड़ रहा है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना महोबा के हवेली दरवाजे की बताई जा रही है। जहां बुधवार देर शाम एक रईसजादे से SDM की कार सहित 5 गाड़ियों को ठोंक दी। जिसकी चपेट में आने से दो एसडीएम सहित कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के आसपास हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रईसजादा शराब के नशे में चूर थाा और ड्यूटी से घर लौट रही स्कूटी सवार दो महिला लेखपालों रजनी गौतम और शोभा सहित 6 लोगों को भीषण टक्कर मारकर मौके से घायल कर दिया।
टक्कर मारकर भागने की कोशिश
रईसजादा हादसे को अंजाम देकर भागने का प्रयास करने लगा मगर करीब 500 मीटर तक भागने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया, और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, महोबा पुलिस ने शहर के नरसिंह कुटी में रहने वाले आरोपी कार चालक जावेद पुत्र कादिर को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार बताते हैं कि, भटीपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने हवेली दरवाजा इलाके में कई लोगों को टक्कर मारी, जिसमें दो महिला लेखपाल घायल हो गई। कार सवार मेरे खुद के वाहन में भी टक्कर मार कर भागने का प्रयास करने लगा, इसी बीच उसने तीन अन्य वाहनों को भी टक्कर मार दी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है उसका मेडिकल कराया जा रहा है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई हो रही है। UP Hindi News
बर्थडे मनाने के लिए लग्जरी गाड़ियों के साथ हुड़दंगबाजों का काफिला, 21 लड़के गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।