Monday, 13 January 2025

किसानों की रिहाई के लिए हवन

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आज  सातवें दिन भी सैकड़ों किसान एवं महिलाएं हरौला के…

किसानों की रिहाई के लिए हवन

नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आज  सातवें दिन भी सैकड़ों किसान एवं महिलाएं हरौला के बरात घर पर पहुंचे। यहां महिलाओं ने जेल में बंद किसानों की रिहाई के लिए हवन किया।

गौरतलब है कि नोएडा के 81 गांव के किसान आज सातवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर प्राधिकरण पर कूच करने पहुंचे।  लेकिन उन्हें हरौला के बरात घर पर रोक लिया गया। वहां करीब सैकड़ों किसान और महिलाएं खबर लिखे जाने तक पहुंच चुके थे। हरौला में एकत्र महिलाओं ने जेल में बंद किसानों की जल्द रिहाई के लिए हवन किया। यहां पर किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी भी की। हवन में शकुंतला देवी, मायादेवी,  शांति देवी, सविता, सुंदरी, लाडो देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

अधिकारियों को लौटाया

गांव बदौली में नोएडा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्याओं को सुनने पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बैरंग लौटा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक जेल में बंद किसान रिहा नहीं होते तब वे प्राधिकरण अधिकारियों से बात नहीं करेंगे।

Related Post