Tuesday, 26 November 2024

Lucknow News: 66 सरकारी स्कूलों की बिजली कटी, 1 करोड़ का बिजली बिल बकाया

Lucknow News: बिजली बिल की बकाएदारी पर आम लोगों के कनेक्शन कटने के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ में सरकारी…

Lucknow News: 66 सरकारी स्कूलों की बिजली कटी, 1 करोड़ का बिजली बिल बकाया

Lucknow News: बिजली बिल की बकाएदारी पर आम लोगों के कनेक्शन कटने के बाद अब यूपी की राजधानी लखनऊ में सरकारी स्कूलों की बिजली काटने का मामला सामने आया है.

करीब 1 करोड़ से ज्यादा का बिजली भुगतान नहीं होने पर बिजली विभाग ने लखनऊ के 60 से ज्यादा स्कूलों की बिजली काट दी गई.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ और इसको आस पास लगभग 300 सरकारी और निजी स्कूल हैं, जिनकी करोड़ों का बिजली बिल बकाया हैं. इन स्कूलों को बिल जमा कराने के लिए बिजली विभाग की ओर से कई नोटिस जारी हुए.

लेकिन जब स्कूलों की तरफ से बिजली विभाग को कोई जवाब नहीं मिला तो SDO ने स्कूल्स का बिजली का कनेक्शन काटना शुरू किया.

>> ये भी पढ़े:- Retail Inflation: दिन प्रति दिन बढ़ते महंगाई से आम आदमी का हुआ बुरा हाल

Lucknow News: बिजली विभाग चला रहा है अभियान

आपको बता दू, उत्तर प्रदेश बिजली विभाग (Uttar Pradesh Electricity Department) ने अभियान चला रहा है. इस अभियान में बिजली विभाग उन स्कूलों की बिजली काट रही है, जिन के बिल कई महीनों से बकाया है. इससे पहले बिजली विभाग ने चिनहट ब्लॉक के लगभग 47 स्कूलों की बिजली काट दी थी.

47 स्कूलों की बिजली काटने के बाद भी जब बेसिक शिक्षा विभाग ने बिजली विभाग के नोटिस का किसी तरीके से जवाब नहीं दिया तब उन्होंने तकरीबन 60 से ऊपर स्कूलों की बिजली काटी हैं.

>> ये भी पढ़े:- Deoghar: देवघर के त्रिकुट पहाड़ पर हादसा, रोप-वे की ट्रॉली टूटने से कई लोग घायल

बेसिक शिक्षा विभाग (Department of Basic Education) का कई स्कूलों का बिल नहीं जमा था, जिसकी वजह से SDO ने यह कार्रवाई की और कनेक्शन काट दिया. हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग की और से बिल थोड़ा जमा किया गया है, और सभी कनेक्शन फिर से रिस्टोर कर दिए गए हैं.

लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की बिजली गुल किए जाने के मामले पर कहा कि, बिजली विभाग (Uttar Pradesh Electricity Department) को 8 करोड़ रुपये का बिल जमा करवा दिया गया है और करेक्शन रिस्टोर कर दिए गए हैं.

अधिकारी ने ये भी कहा कि, बिजली कनेक्शन रिस्टोर होने के साथ ही अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

>> ये भी पढ़े:- Amarnath Yatra Registration: आज से अमरनाथ यात्रा का रजिस्‍ट्रेशन शुरू, यहां जानें जरुरी बातें

Related Post