Monday, 25 November 2024

Greater Noida News : सिटी पार्क में आज सुनाई देगी ‘कलरव’ की गूंज

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा ।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और संस्कृति विभाग (उत्तर प्रदेश) की संयुक्त पहल से कल्चरल प्रोग्रामों की…

Greater Noida News : सिटी पार्क में आज सुनाई देगी ‘कलरव’ की गूंज

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा ।  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और संस्कृति विभाग (उत्तर प्रदेश) की संयुक्त पहल से कल्चरल प्रोग्रामों की श्रृंखला ‘कलरव’  का आगाज आज (शनिवार) को सम्राट मिहिर भोज पार्क (सिटी पार्क) से होने जा रहा है। जाने -माने बैंड इंडियन ओशन शाम 6 बजे से अपनी प्रस्तुति देगा। दरअसल, सांस्कृतिक जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दो श्रृंखलाएं शुरू की हैं। इनमें से एक ‘प्रतिध्वनि- यूथ कल्चरल फेस्ट’ का आगाज बीते माह हो चुका है।

इसके अंतर्गत अब तक दो कार्यक्रम भी आयोजित हो चुके हैं। इस श्रृंखला में ग्रेटर नोएडा के विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों के छात्र- छात्राएं अपने हुनर को प्रदर्शित करते हैं। वहीं दूसरी श्रृंखला ‘कलरवÓ का आगाज आज (7 मई) से होने जा रहा है । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग की संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम हो रहा है। इसके अंतर्गत देश के जाने-माने कलाकार ग्रेटर नोएडा में अपनी प्रस्तुति देंगे। इस श्रृंखला का पहला कार्यक्रम प्रसिद्ध इंडियन ओशन बैंड प्रस्तुत करेगा। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। इंडियन ओशॅन बैंड दिल्ली का फ्यूजन संगीत बैंड है। इसे क्लासिकल और रॉक संगीत का मिश्रण माना जाता हैं । सुष्मित सेन, अमित किलाम, राहुल राम जैसे मंजे हुए कलाकार इसके सदस्य हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि सम्राट मिहिर भोज पार्क में इसके आयोजन की तैयारी चल रही है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बचाव के सभी उपाय किए गए हैं।

Related Post