Sunday, 5 January 2025

Dankaur News : ओयो होटल बना वैश्यावृत्ति का अड्डा, ग्रामीणों ने की शिकायत

Dankaur : दनकौर । दनकौर थाना क्षेत्र के गांव मुर्शदपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की सीमा…

Dankaur News : ओयो होटल बना वैश्यावृत्ति का अड्डा, ग्रामीणों ने की शिकायत

Dankaur : दनकौर । दनकौर थाना क्षेत्र के गांव मुर्शदपुर के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की सीमा पर स्थित एक ओयो होटल वैश्यावृत्ति का अड्डा बन गया है। ग्रामीणों ने इस अवैध धंधे को तुरंत बंद कराने की मांग की है। मुर्शदपुर के लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को एक पत्र लिखा है। पत्र में आरोप है कि मुुर्शदपुर गांव के बाहर स्थित द अर्बन होटल में वैश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है।

इस होटल में पुलिस की मिलीभगत से अवैध रूप से देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। कुछ माह पूर्व पुलिस ने इस होटल पर छापा भी मारा था। लेकिन पुलिस ने ले-देकर मामले को रफा-दफा कर दिया था। पत्र में कहा गया है कि होटल में घंटे के हिसाब से कमरों की बुकिंग की जाती है। पत्र में यह भी आरोप है कि सुबह से रात तक इस होटल पर गाडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है। लोगों का कहना है कि इससे आसपास के गांवों पर इसका खराब असर पड़ रहा है। इस अवैध कार्य में कुछ सफेदपोश नेताओं का भी हाथ बताया जाता है।
पत्र में मांग की गयी है कि इस अवैध धंधे को तुरंत बंद कराया जाए। पत्र में यह भी कहा गया है कि यदि यह धंधा बंद नहीं हुआ तो गांववासी आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।

Related Post