Wednesday, 18 December 2024

Financial Crisis: आर्थिक मंदी का संकेत?, Netflix, Vedantu के साथ इस कंपनी ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली: दुनियाभर में महंगाई (Financial Crisis) अपने रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को…

Financial Crisis: आर्थिक मंदी का संकेत?, Netflix, Vedantu के साथ इस कंपनी ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला

नई दिल्ली: दुनियाभर में महंगाई (Financial Crisis) अपने रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को भी काफी झटका लगा है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में कई विशेषज्ञों ने जानकारी दिया है कि आने वाले समय में आर्थिक मंदी के लक्षण साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इस बीच देखा जाए तो एक के बाद एक कई कंपनियां ने लोगों को नौकरियों से निकालना शुरु किया है।

Cars24 से कई लोगों ने गवाई नौकरी

Cars24 नाम की ई-कॉमर्स कंपनी (Financial Crisis) की बात करें तो 600 एम्प्लॉइज को नौकरी गंवाना पड़ गया है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने जानकारी दिया है कि ये उसके कारोबार करने की सामान्य प्रक्रिया समझी जा रही है। वह हर साल प्रदर्शन के आधार को बनाकर एम्प्लॉइज की छंटनी किया जा रहा है। ये भी उसी का हिस्सा समझा जा रहा है।

इसका कंपनी की लागत घटाने से कोई लेना देना नहीं है। Cars24 के एम्प्लॉइज की संख्या लगभग 9,000 पर पहुंच गई है और अब इसमें से 6.6% लोगों ने नौकरी से हाथ धो लिया है।

Vedantu ने एक महीने में दो बार नौकरी से की छटनी

वहीं एजुकेशन टेक कंपनी Vedantu भी दो बार में सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। मई महीने में ही कंपनी ने पहले 200 लोगों और फिर बुधवार को 424 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी के कुल एम्प्लॉइज की संख्या  5,900 के करीब पहुंच गई है। पहली बार छंटनी को लेकर कंपनी ने जानकारी दिया है कि उसने 120 कॉन्ट्रैक्टर्स और 80 फुल टाइम एम्प्लॉइज के कामकाज का आकलन करने को लेकर ये निर्णय लिया है।

Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से निकाला

इससे पहले अप्रैल में देखा जाए तो एक और एजुटेक कंपनी Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से हटाया है। जबकि रॉनी स्क्रूवाला से निवेश प्राप्त कर रही स्टार्टअप कंपनी Lido Learning अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है और कई एम्प्लॉइज का कहना है कि Lido ने पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा Meesho, Furlenco और Trell जैसी कंपनी भी लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला कर चुकी है।

Netflix ने 150 लोगों की किया छुट्टी

नौकरी से निकालने जा रही केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के बहुत हिस्सों में भी देखी जा रही है। पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने भी लगभग 150 कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की छंटनी किया है। The Verge ने जानकारी दिया है कि नेटफ्लिक्स की फैन फोकस्ड वेबसाइट Tudum में कार्य कर रहे लगभग 26 कॉन्ट्रैक्टर्स को नौकरी से निकाला जा चुका है। नेटफ्लिक्स इससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

Related Post