Thursday, 19 December 2024

4 पैर और 4 हाथ वाली मासूम के लिए Sonu Sood बने मसीहा, वीडियो देख पिघला अभिनेता का दिल

बिहार/नवादा- कोविड-19 के समय लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर रियल हीरो…

4 पैर और 4 हाथ वाली मासूम के लिए Sonu Sood बने मसीहा, वीडियो देख पिघला अभिनेता का दिल

बिहार/नवादा- कोविड-19 के समय लोगों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर रियल हीरो बनकर सामने आए हैं। इस बार इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर पिघला अभिनेता का दिल।

4 हाथ व 4 पैर वाली बच्ची के लिए बने वरदान –

दरअसल बिहार राज्य के नवादा जिले के एक छोटे से गांव हेमदा की रहने वाली एक ढाई साल की बच्ची जन्म से ही दिव्यांग थी। जन्म के समय ही बच्ची के चार हाथ व चार पैर थे। इस बच्ची के माता-पिता काफी गरीब है और मजदूरी से परिवार का भरण पोषण होता है। बच्ची को चहुंमुखी नाम से जाना जाता है। गरीबी की वजह से मां-बाप बच्ची का इलाज नहीं करवा पा रहे थे और इलाज के लिए जगह-जगह गुहार लगा रहे थे।

इसी बीच किसी ने बच्ची का वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डाल दिया और देखते ही देखते या वीडियो वायरल हो गया। वायरल हुआ यह वीडियो अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) तक पहुंचा। वीडियो देख अभिनेता का दिल पिघल गया और यह बच्ची की मदद के लिए आगे आए।

पास बुलाकर शुरू कराया इलाज –

वीडियो देखने के बाद अभिनेता ने बच्ची के बारे में पता लगाया और उसके परिवार से संपर्क कर मुंबई बुलवाकर इलाज करवाना शुरू किया।

अभिनेता सोनू सूद की मदद से सूरत के एक अस्पताल में कई घंटों की मशक्कत के बाद बच्ची का ऑपरेशन करके दो हाथ एवं दो पैरों को सफलतापूर्वक अलग किया गया है। ऑपरेशन व इलाज का पूरा खर्च सोनू सूद उठा रहे हैं। फिलहाल अभी कुछ दिनों तक बच्ची को अस्पताल में रहना होगा। अभिनेता की मदद से अब ऑपरेशन के बाद चहुंमुखी अन्य बच्चों की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर पाएगी।

Covid 19 Update- पिछले 24 घंटे में 4.8 फ़ीसदी बढ़े कोरोना के केसेस

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सोनू सूद गरीब लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। कोविड-19 के शुरुआती दौर में जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था उस समय अभिनेता की मदद से लोग सही सलामत अपने घर तक पहुंच पा रहे हैं। इससे पहले जमुई की रहने वाली एक 10 साल की दिव्यांग सीमा की भी मदद के लिए सोनू सूद आगे आए थे। अब चहुंमुखी भी सोनू सूद की मदद से सामान्य बच्चों की तरह खेलकूद पाएगी। पढ़ लिख सकेगी, व सामान्य जीवन जी पाएगी।

Related Post