Friday, 20 December 2024

Commonwealth Games- एक दिन में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मेडल

Commonwealth Games Update- बीते रविवार को भारत के खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया।…

Commonwealth Games- एक दिन में भारत ने जीते सबसे ज्यादा मेडल

Commonwealth Games Update- बीते रविवार को भारत के खिलाड़ियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। भारत के झंडे को खिलाड़ियों ने और ऊपर लहरा दिया। खिलाड़ियों का अभी तक का यह सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। भारत को बॉक्सिंग में 3 गोल्ड मिले, इसी के साथ टेबल टेनिस और एथलेटिक्स में भी भारत को 1-1 गोल्ड मेडल प्राप्त हुए। अगर कुल मेडल की बात करें तो बीते रविवार को भारत को कुल 15 मेडल की प्राप्ति हुई है।

रविवार के पहले भी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। शनिवार को भी भारत के पक्ष में 14 मेडल आए। अब अगर भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में ओवरऑल परफॉर्मेंस देखें तो भारत टेबल टेनिस में 5वें स्थान पर मजबूती के साथ खड़ा है। वहीं पूरे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 55 मेडल्स हासिल हो चुके हैं। जिसमें 18 गोल्ड, 15 सिल्वर तथा 22 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अब आज आखिरी दिन है। ऐसे में भारत की उम्मीदें सभी खिलाड़ियों पर बरकरार है। बैडमिंटन, टेबल टेनिस तथा हॉकी जैसी प्रतियोगिताएं आज होने वाली हैं और इसमें भारत को गोल्ड मिलने की उम्मीद है।

लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू पर आज सबकी नजरें टिकी रहेंगी। ये दोनों ही खिलाड़ी फाइनल में पहुंच चुके हैं। बस भारत की झोली में गोल्ड लाने से यह एक कदम दूर हैं। वहीं टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत भी फाइनल मुकाबला खेलने वाले हैं। उनसे भी गोल्ड लाने की पूरी उम्मीद है।

टेबल टेनिस में शरत की जोड़ी ने जीता गोल्ड:-

अचंता शरत ने पुरुष सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। आज उनका गोल्ड के लिए मुकाबला होने वाला है। इसी के साथ ही मिक्स्ड डबल्स में श्रीजा अकुला के साथ मिलकर उन्होंने गोल्ड हासिल किया। श्रीजा और अचंता ने मलेशिया के कारेन लाइने तथा जावेन चुंग को 11-4, 9-11, 11-5, 11-6 से हराकर स्वर्ण मेडल हासिल किया है।

एथलेटिक्स में भी मिला गोल्ड:-

भारत ने एथेलेटिक्स में पुरुष ट्रिपल जम्प में एक सिल्वर और एक गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। पॉल ने भारत को गोल्ड दिया है। उन्होंने अपने तीसरे राउंड में सर्वश्रेष्ठ 17.03 मीटर की दूरी तय की। वहीं उनके साथी अब्दुल्ला अबूबकर ने भी इसी इवेंट में भारत को सिल्वर मेडल प्रदान किया है। अबूबकर 17.02 मीटर की दूरी करने के बाद दूसरे स्थान पर जमे रहे।

महिला क्रिकेट टीम को मिला सिल्वर और हॉकी टीम को मिला ब्रॉन्ज:-

महिला T20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर गोल्ड अपने नाम किया। वहीं भारत को इस रोमांचक मुकाबले में सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। भारत को 162 रनों के लक्ष्य तय करना था लेकिन भारतीय टीम 152 रनों पर ही सिमट गई और 9 रन से ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।

वहीं दूसरी तरफ भारत की महिला हॉकी खिलाड़ियों ने तो इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 2-1 से हराया। हॉकी में भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में यह तीसरा मेडल है।

Commonwealth Games 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हराया सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

Related Post