Monday, 2 December 2024

Noida News : केयाल एम्पायर पर आईटी की रेड

Noida News : नोएडा  । आयकर विभाग की टीम ने सेक्टर-11 स्थित केयाल एम्पायर डिजाइन प्रा.लि. कंपनी पर छापेमारी की।…

Noida News : केयाल एम्पायर पर आईटी की रेड

Noida News : नोएडा  । आयकर विभाग की टीम ने सेक्टर-11 स्थित केयाल एम्पायर डिजाइन प्रा.लि. कंपनी पर छापेमारी की। इस दौरान  करापवंचन से संबंधित टीम ने यहां से कई दस्तावेज बरामद किए हैं।

Noida News :

सेक्टर-11 के डब्ल्यू-11 स्थित उक्त कंपनी में देर रात आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू की जो सुबह तक जारी रही।
सूत्रों के मुताबिक छापे में 12 से अधिक अधिकारियों की टीम है। जो कंपनी के बेलेंसशीट और अन्य दस्तावेजों को खंगाल रही है। ये कंपनी अंकित केयाल और पायल केयाल की है। इनके और ठिकानों पर भी सर्च की गई है। अधिकारियों का कहना है दस्तावेजों में हेरफेर मिली है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी मिलेगी।

एसजीएसटी और इनकम टैक्स की रडार पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में करीब 100 एक्सपोर्ट हैं। जिनकी डिटेज खंगाली जा रही है। गड़बड़ी मिलने पर इनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। इसकी पूरी तैयार इनकम टैक्स विभाग ने कर ली है।

Related Post