Thursday, 23 January 2025

गेट 2022 परीक्षा की बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन तारीख

नई दिल्ली: गेट परीक्षा (GATE EXAMINATION) 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अहम घोषणा की गई है। आईआईटी…

गेट 2022 परीक्षा की बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन तारीख

नई दिल्ली: गेट परीक्षा (GATE EXAMINATION) 2022 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अहम घोषणा की गई है। आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (ENGINEERING) (गेट) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का आखरी ताऱीख सितंबर 24 जारी हुई थी। आज जारी हुई अपडेट के अनुसार आईआईटी खड़गपुर ने गेट 2022 रजिस्ट्रेशन (REGISTRATION) की आखिरी तारीख कुछ तकनीकी दिक्कत के चलते 28 सितंबर कर दी है। यह जानकारी संस्थान द्वारा परीक्षा पोर्टल, gate.iitb.ac.in पर जारी की गई है।

गेट 2022 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए gate.iitb.ac.in पर विजिट करना पड़ेगा। इसके बाद होम पेज पर ही दिये गये अप्लाई ऑनलाइन (ONLINE) लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा और फिर दिये गये निर्देशों का पालन कर न्यू यूजर रजिस्टर हियर के लिंक पर क्लिक करने होगा। मांगे गये विवरणों को भरकर पंजीकरण स्टेप पूरा हो जाएगा। अगले स्टेप में उम्मीदवारों को ईमेल आईडी (EMAIL ID) और पासवर्ड (PASSWORD) के जरिए लॉग-इन करके और परीक्षा सम्बन्धित विवरणों को भरकर उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। इस फाॅर्म का शुल्क 1500 रुपये रखा गया है।

आज बढ़ाई गई 2022 फाॅर्म भरने की तिथि

साल 2022 में आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म (REGISTRATION FORM) की आज अंतिम तिथि थी, लेकिन कुछ टेकनिकल दिक्कत की वजह से फार्म भरने की तारीख 28 सितंबर कर दी है। गेट परीक्षा का आयोजन 5, 6, 12 और 13 फरवरी, 2021 को होना है, जिसके लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी 2022 से डाउनलोड कर सकेंगे।

Related Post