Thursday, 26 December 2024

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी

जेवर। सीबीएसई के हाईस्कूल के परिणाम में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक बार स्कूल व जेवर क्षेत्र…

जेवर। सीबीएसई के हाईस्कूल के परिणाम में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक बार स्कूल व जेवर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा ने बताया की सर्वश्रेष्ट प्रर्दशन करने वाले छात्र छात्राओं में प्रथम स्थान पर प्रिंस शर्मा ने 99.4 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर अनमोल 99.2 अंक के साथ रहे। 98.6 अंक के साथ कंगना वशिष्ट तृृृृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा देवेश भारद्धाज 97.2, विशाल चौहान 96.6, अतुल शर्मा 96.4, मनु चौधरी 96.4, नेहा माहेश्वरी 96.2, विधि गर्ग 96.2, गर्वित शर्मा 96, अनुभव वशिष्ट 95.8, सिमरन 95.6,वर्तिका अग्रवाल 95.4, भानु प्रताप सोलंकी 95.4, हर्ष आन्नद 95.4,सोनी शर्मा 95.2 व दीक्षा वशिष्ट 95.2 अंक हासिल कर कालिज व जेवर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

स्कूल के परिणामों से गदगद कालिज की प्रधानाचार्या दीप्ति शर्मा व प्रबंधक हरीश शर्मा ने अन्य अध्यापकों की मौजूदगी में छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनको शुभकामनाऐं दी ।

Related Post