Thursday, 23 January 2025

Dharmendra Birthday Special- टैलेंट हंट जीतकर फिल्मों में कदम रखने वाले धर्मेंद आज मना रहे हैं 87वां जन्मदिन

Dharmendra Birthday Special- धर्मेंद्र को बॉलीवुड के हीमैन के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म 8 दिसंबर को हुआ…

Dharmendra Birthday Special- टैलेंट हंट जीतकर फिल्मों में कदम रखने वाले धर्मेंद आज मना रहे हैं 87वां जन्मदिन

Dharmendra Birthday Special- धर्मेंद्र को बॉलीवुड के हीमैन के नाम से जाना जाता है। इनका जन्म 8 दिसंबर को हुआ था। इस साल ये अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंजाब के बहुत छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं धर्मेंद्र और छोटे से गांव से निकलकर इन्होंने एक्टिंग की दुनिया में परचम लहरा दिया। इनकी एक्टिंग का हर कोई दीवाना हुआ करता था। कॉमेडी रोल हो या फिर कोई एक्शन सीन, धर्मेंद्र हर तरह के सीन में बखूबी फिट हो जाया करते थे। 87 साल के धर्मेंद्र अब फिल्मों से काफी दूर रहते हैं। आइये इनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें।

टैलेंट हंट जीतकर रखा था फिल्मों में कदम-

बचपन में धर्मेंद्र (Dharmendra) को पढ़ाई करने से नफरत थी। वो स्कूल तक जाने से इंकार किया करते थे। उन्हें बस एक्टर बनने का जुनून सवार था। उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उनकी मां ने उनका बहुत साथ दिया। मां के कहने पर ही धर्मेंद्र ने फिल्मफेयर के न्यू टैलेंट हंट में अपनी तस्वीरों को भेजा था। इस कांटेस्ट को धर्मेंद्र ने अपने नाम कर लिया था और फिर एक्टर बनने के लिए पंजाब से वो मुंबई आ गए थे।

हेमा मालिनी संग शादी करने के लिए किया धर्म परिवर्तन-

धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर के साथ हुई थी। प्रकाश के साथ जब धर्मेंद्र की शादी हुई थी तब उनकी उम्र 19 साल थी। इस शादी से उनके 4 बच्चे हुए। इसके बाद धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ। हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी को नहीं छोड़ा था। हालांकि हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने धर्म परिवर्तन किया था और अपना नाम बदलकर दिलावर रखा था। धर्मेंद्र और हेमा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इन दोनों की जोड़ी को हर कोई काफी पसंद करता था।

Geeta Dutt Birthday Special- गुरु दत्त से जुदा होने का गम नहीं सह पाई गीता, ऐसे खो गया एक चमकता सितारा

Related Post