MEERUT CRIME NEWS:
कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है, इसलिए पुलिस की तरफ से ही मुकदमा लिखा जा रहा है:SSP
मेरठ (उप्र)। मेरठ जिले के लालकुर्ती क्षेत्र में स्थित मेरठ कॉलेज में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग में तीन छात्र जख्मी हो गए। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है, इसलिए पुलिस की तरफ से ही मुकदमा लिखा जा रहा है।
UP POLITICAL : अखिलेश पहुंचे चाचा शिवपाल के घर, की गुफ्तगू
MEERUT CRIME NEWS
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सोमवार दोपहर मेरठ कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर संघर्ष हो गया, जिसमें तीन छात्र घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के दौरान गोली चलने की भी खबर है। इस बारे में सजवाण ने कहा कि घटना में एक गोली चलने की जानकारी मिली है। वारदात में घायल छात्रों निशांत तोमर और शिवम चौधरी एक गुट के हैं, जबकि प्रियांशु दूसरे गुट का छात्र है।
उन्होंने बताया कि क्योंकि कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी है, इसलिए पुलिस की तरफ से ही मुकदमा लिखा जा रहा है। लालकुर्ती थाने के प्रभारी नरेश कुमार के अनुसार फिलहाल तीनों घायल छात्र पुलिस हिरासत में हैं। विवाद क्यों हुआ है? इसका पता नहीं चल पाया है।
उधर, घायल छात्र प्रियांशु का कहना है कि कुछ बाहरी छात्र विश्वविद्यालय परिसर में घुस आए थे और वे बिना किसी कारण के मारपीट करने लगे, लेकिन पुलिस के आने पर हमला करने वाले भाग गये।
News uploaded from Noida