Thursday, 5 December 2024

Crime news : मामी के इश्क़ में भांजे ने मामा को रास्ते से हटाया

मेरठ में मामी के साथ अवैध संबंध होने के कारण भांजे ने अपने मामा की गोली मारकर हत्या (Crime news)…

Crime news : मामी के इश्क़ में भांजे ने मामा को रास्ते से हटाया

मेरठ में मामी के साथ अवैध संबंध होने के कारण भांजे ने अपने मामा की गोली मारकर हत्या (Crime news) कर दी। जानकारी में यह बात साफ़ हुई कि यह हत्याकांड दोनों की मिली जुली साजिश थी। घटना सरूरपुर के डाहर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों से युवक लापता था और इस संबंध में परिवार वालों ने थाने में गुमशुदगी की घटना दर्ज करायी थी। जब पत्नी से पूछताछ की गयी तब मामी और भांजे के अफेयर की बात सामने आयी और दोनों ने हत्या की बात को कबूला भी।

Crime news

मृतक संदीप (22), डाहर गाँव का रहने वाला था और पिछले दो दिनों से लापता था। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने संदीप की पत्नी प्रीती से पूछताछ की तो उन्हें प्रीती और भांजे जॉनी के अफेयर के बारे में जानकारी हुई। सख़्ती से पूछताछ करने पर प्रीती ने सारी बातें पुलिस के सामने बतायीं। बता दें कि संदीप गाँव में ही नाई की दुकान करता था। पुलिस ने जंगल से संदीप के शव को भी बरामद कर लिया है। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कॉल डिटेल्स से सामने आयी सच्चाई

संदीप की खोजबीन में जुटी पुलिस ने जब प्रीती की कॉल डिटेल्स को खंगला तब उन्हें प्रीती और जॉनी के बीच होने वाली बातचीत का पता चला। डर के कारण प्रीती ने भी सारी सच्चाई उगल दी। एक प्री प्लानिंग के अनुसार जॉनी ने अपने मामा संदीप को गोली मारी (Crime news) और शव को जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि यह गोली मारकर हत्या (Crime news) करने का मामला लग रहा है और घटना के पीछे का कारण मामी और भांजे के बीच अवैध रिश्ते थे। यह भी जानकारी मिली है कि संदीप को इस अवैध रिश्ते के बारे में नहीं पता था।

Noida News : सोसायटी के फ्लैट में फंदे पर लटकी मिली घरेलू नौकरानी

Related Post