UDAIPUR NEWS: उदयपुर (राजस्थान)। राजस्थान के उदयपुर शहर में बजरंग दल से जुड़े एक व्यक्ति की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
UDAIPUR NEWS
उन्होंने बताया कि 38 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू तेली अपनी दुकान के बाहर खड़ा था कि दो लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं। घायल अवस्था में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
घटना के तुरंत बाद, उसके परिवार के सदस्य और हिंदू संगठनों के सदस्य मौके पर पहुंचे और आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। लोगों ने वहां पर जमकर हंगामा भी किया। लेकिन, पुलिस ने आश्वासन दिया कि हत्यारों को पहचान कर उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उसके बाद वे शांत हुये।
उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास शर्मा ने बताया, सोमवार रात राजेंद्र की उनकी दुकान के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।