नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय की टीम उत्तर प्रदेश 20 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम (ED) की टीम यूपी के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। ये छापेमारी लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी, फ़र्रुख़ाबाद समेत कई जिलों में चल रही है। टीम शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा को लेकर जांच में जुटी है। कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है।
ED Action
Crime News : खुद को केंद्रीय मंत्री पुरी बताने वाले व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी कोहिमा से दिल्ली स्थानांतरित
जानकारी के अनुसार, ईडी की लखनऊ और दिल्ली की संयुक्त टीमों ने यूपी में करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा मामला होने की सूचना है।
ED Action
Maharashtra News : महाराष्ट्र : लातूर शहर में जमीन के नीचे से रहस्यमयी आवाज सुनी गई
सरकारी योजनाओं के लिए मिले धन के गबन के मामले में छापेमारी की जा रही है। फर्रुखाबाद में डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता के ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी है। ओम प्रकाश गुप्ता के अस्पताल में टीम दस्तावेज खंगाल रही है।शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा स्कॉलरशिप में फर्जीवाड़ा करने से जुड़ा मामला होने की सूचना है। बताया जाता है कि जिन परिसरों में छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है, उसमें किसी के आने जाने पर पूर्ण पाबंदी है। परिसरों के बाहर स्थानीय पुलिस की तैनाती की गई है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।