Friday, 24 January 2025

Prayagraj: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम गोली…

Prayagraj: राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Prayagraj News

धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया। इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए।

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पत्रकारों को बताया की आज शाम राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल के घर के बाहर उन पर बम और गोली से हमला किया गया।

उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल उमेश पाल को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके अनुसार हमले में घायल उनके दो सुरक्षाकर्मियों का इलाज चल रहा है और उनमें एक की हालतत नाजुक है।

शर्मा ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जाएगी तथा उमेश पाल के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजू पाल बहुजन समाज पार्टी के विधायक थे और 2005 में उनकी हत्या कर दी गयी थी।

Gorakhpur : चिड़ियाघर में कैमरों से होगी वन्यजीवों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की निगरानी, प्रशासन हुआ सक्रिय

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post