Friday, 3 May 2024

Gorakhpur : चिड़ियाघर में कैमरों से होगी वन्यजीवों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की निगरानी, प्रशासन हुआ सक्रिय

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में चिड़ियाघर प्रशासन वन्यजीवों के स्वास्थ्य व…

Gorakhpur : चिड़ियाघर में कैमरों से होगी वन्यजीवों के स्वास्थ्य व सुरक्षा की निगरानी, प्रशासन हुआ सक्रिय

Gorakhpur : उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में चिड़ियाघर प्रशासन वन्यजीवों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर है। ऐसे में इस प्राणि उद्यान में कुल 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

Gorakhpur News

शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में वन्यजीवों को उद्दंड दर्शकों से सुरक्षित करने और उनकी स्वास्थ्य की निगरानी करने के लिए प्रशासन 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है। आए दिन प्राणि उद्यान में आने वाले दर्शकों द्वारा जीवों को छेड़ने, परेशान करने की शिकायत आती रहती है। ऐसे में दर्शकों की गतिविधियों की निगरानी के लिए कुल बीस कैमरे उद्यान की स्थापना के साथ ही लगा दिए गए थे, परंतु कैमरों की ये संख्या वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त नहीं थे। एक दर्शक की ऐसी ही उद्दंड गतिविधि के कारण बीते दिनों एक मात्र शेर पटौदी का पैर गम्भीर रूप से चोटिल हो गया था, जिसके कारण उसे दो महीने तक बाड़े से बाहर चिकित्सकीय परिवेश में रखा गया था।

वन्यजीवों के स्वास्थ्य स्थिति पर भी होगी नजर

प्राणि उद्यान में किसी वन्यजीव की तबीयत बिगड़ने की स्थिति में उसकी गतिविधियों पर नजर रखने में उद्यान प्रशासन को काफी समस्या आ रही थी। इसी के निराकरण के लिए 50 अतिरिक्त कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। संवेदनशील वन्यजीवों जैसे शेर एवं बाघ के बाड़ों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

गोरखपुर प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. योगेश प्रताप सिंह ने कहा कि कई बार मना करने के बावजूद भी बहुत से दर्शक वन्यजीवों के बाड़े में पानी का बोतल, कंकड़-पत्थर आदि फेंक देते हैं जिससे जीवों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। इसे देखते हुए अतिरिक्त 50 कैमरे बाड़ों के बाहर से लेकर नाइट सेल तक लगाए जा रहे हैं। अब इन कैमरों की सहायता से वन्यजीवों पर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी।

Meerut News कोल्ड स्टोरेज की निर्माणाधीन छत गिरी, पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post