National Science Day : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत विज्ञान की दुनिया में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और अनुसंधान व नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) हर वर्ष 28 फरवरी को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
National Science Day :
Special story : अब आपके घर के काम होँगे आसान रोबोट करेगा आपकी मदद
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों और अन्वेषकों को मेरी शुभकामनाएं। भारत विज्ञान की दुनिया में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है और अनुसंधान व नवाचार के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहा है।” भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (एनएसडी) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसी दिन सर सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ की खोज की घोषणा की थी, जिसके लिए उन्हें 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
National Science Day 2023- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आज, जानें इस दिन का इतिहास और साल 2023 की थीम
On National Science Day, my greetings to all scientists and innovators. India is making innumerable strides in the world of science and nurturing an eco-system for research and innovation. pic.twitter.com/J37WJC3OiB
— Narendra Modi (@narendramodi) February 28, 2023