फर्जी आईपीएस बनकर शिक्षक को धमकी देने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
प्रयागराज: फर्जी आईपीएस (IPS) बनकर परिषदीय स्कूल के शिक्षक को ब्लैकमेल करने वाला प्रतियोगी छात्र गिरफ्तार (ARREST) किया गया है।…
Anzar Hashmi | October 11, 2021 5:13 AM
प्रयागराज: फर्जी आईपीएस (IPS) बनकर परिषदीय स्कूल के शिक्षक को ब्लैकमेल करने वाला प्रतियोगी छात्र गिरफ्तार (ARREST) किया गया है। एसटीएफ ने उसे सिविल लाइंस से पकड़ लिया है। इस दौरान वह वर्दी में मौजूद था। इस व्यक्ति के कब्जे से मोबाइल, स्कूटी समेत उस शिक्षक से संबंधित कई दस्तावेज (DOCUMENT) भी बरामद किए गए हैं, जिसको वह ब्लैकमेल कर रहा था। एसटीएफ द्वारा उसे सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया गया है। उससे देर रात तक पूछताछ जारी थी।
एसटीएफ अफसरों (OFFICERS) ने जानकारी दिया कि रविवार को सूचना मिली कि फर्जी आईपीएस बनकर ब्लैकमेल करने वाला हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के पास पहुंच रहा है। इस पर घेराबंदी करके उसको दबोचा गया था। थाने लाकर उससे पूछताछ हुई तो मालूम चला कि एसटीएफ (STF) लखनऊ में तैनात आईपीएस अफसर रविंद्र कुमार पटेल के नाम वाला युवक हकीकत में विपिन कुमार चौधरी निवासी बड़ी अढ़ौली, कुम्हियावां थाना महेवाघाट का निवासी है। वह वर्तमान में राजरूपपुर में किराये के कमरे में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगा हुआ है।
रौब दिखाकर लेता था दस्तावेज और रिकाॅर्ड
एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु सिंह ने जानकारी दिया कि आरोपी ने रौब के दम पर मनकापुर प्राथमिक विद्यालय, कौशाम्बी में तैनात सहायक अध्यापक सुशील कुमार सिंह के संबंधित रिकॉर्ड व दस्तावेज निकलवा लिया था। सुशील इससे पहले बतौर शिक्षामित्र फतेहपुर के परसिद्धपुर धाता में तैनात था।
आरोपी आईपीएस बनकर वहां पहुंच गया और रौब दिखाकर सहायक अध्यापक राजेश सिंह से 2006 से 2019 तक के अध्यापकों की उपस्थिति संबंधी रिकॉर्ड की छायाप्रति जमा कर ली। इसी तरह शिक्षा विभाग के अलग अलग कार्यालयों में जाकर सुशील से संबंधित शैक्षिक दस्तावेजों की छायाप्रति प्राप्त कर ली थी। इसकी मदद से वह सुशील सिंह को ब्लैकमेल किए जा रहा था।