Friday, 15 November 2024

Shillong : आज शपथ लेंगे मेघालय के नवनिर्वाचित विधायक

शिलांग। मेघालय में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र…

Shillong : आज शपथ लेंगे मेघालय के नवनिर्वाचित विधायक

शिलांग। मेघालय में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Shillong

अधिकारी ने बताया कि नवनिर्वाचित विधानसभा की पहली बैठक सोमवार को होगी, जिसमें 59 सदस्य हिस्सा लेंगे और अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) विधायकों को शपथ दिलाएंगे। विधानसभा के आयुक्त एवं सचिव एंड्रयू साइमन ने बताया कि सदन की बैठक नौ मार्च को फिर होगी और इस दौरान अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

Greater Noida : तीन दिन पूर्व लापता हुए ग्रामीण का शव पेड़ से लटका मिला

मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया है। गठबंधन ने 32 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि उसकी सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो सीट ही अपने नाम कर पाई।

Shillong

Naval Conference : ‘तैरते शहर’ में नौसेना कमांडरों का सम्मेलन, तीनों सेनाओं के बीच तालमेल पर जोर

मेघालय में दो बड़े क्षेत्रीय दलों-यूनाइडेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने रविवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन को अपना समर्थन दिया। इससे कोनराड के. संगमा की अगुवाई वाले गठबंधन समर्थक विधायकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। निवर्तमान मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन (एमडीए) सरकार में यूडीपी और पीडीएफ सहयोगी रही हैं। दो-दो विधायक वाली भाजपा और एचएसपीडीपी के अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने पहले ही अपना समर्थन पत्र एनपीपी को सौंप दिया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post