UP News : होली यू तो हर्सौल्लास का त्यौहार है लेकिन होली के दिन ये कई घरों मे मातम लेकर आया।बुधवार से लेकर गुरुवार तक होली की मौज-मस्ती और हादसो में 15 लोगो की जान चली गयी।किसी के घर का चिराग बुझ गया तो किसी के घर का मुखिया दुनिया को अलविदा कह गया।मरने वालो की संख्या मे ज्यादातर युवा वर्ग था, जो त्योहार वाले दिन सुबह से ही हुडदंग कर रहा था।
UP News :
यातायात के नियमो का उल्लंघन बना , हादसो की बड़ी वजह
पुलिस के मुताबिक कही ना कही यातायात के नियमो का उल्लंघन किया गया था,जो हादसो की एक बड़ी वजह बना।वही पुलिस कमिशनर ने डीसीपी ट्रेफिक को इन हादसो की जांच के निर्देश दिये हैं ।ताकी पुलिस संबंधित विभाग संग मिलकर दिक्कतों का हल कर सके जिससे भविष्य मे हादसो को रोका जा सके ।
कानपुर मे ज्यादातर हादसे शराब पीकर वाहन चलाने से हुए और मौत का कारण सर मे चोट लगना था ।
बुधवार को कानपुर-इटावा हाईवे पर टैंकर की टक्कर से आटो सवार तीन लोगो की जान चली गयी।
घाटमपुर मे हुए हादसो मे पाँच लोगो की जान चली गई ।
वही रेलबजार,शिवराजपुर,पनकी,हनुमंत विहार,महाराजपुर और बिधनू मे अन्य हादसे हुए है ।
इटावा मे अलग-अलग हादसो मे आठ लोगो की जान गयी।
नगला जगे गांव मे होलिका दहन के लिये जुटे लोगो पर बेकाबू कार चढ़ गयी जिसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
बिंदकी के अंबेडकर चौराहे पर होलिका दहन के लिये जुटे लोगो के बीच ट्रक घुस गया और सब बाल-बाल बचे।
वही लखनऊ और उसके आस पास जिले मे सबसे अधिक 76 मौतें हुई ।
इसी प्रकार बरेली मंडल मे 33 और गोरखपुर बस्ती में 25 मेरठ मंडल मे 19 ब्रज वा प्रयागराज मंडल मे 12-12 और मुरादाबाद मंडल मे 11 लोगो ने दम तोड़ा ।