T Series : हम सभी ने कई गायकों की आवाज़ में Hanuman Chalisa को सुना है और पसंद भी किया है लेकिन टी-सीरीज पर हरिहरन के द्वारा गायी गयी हनुमान चालीसा ने एक रिकॉर्ड बनाया है। बताया जा रहा है कि 10 मई 2011 को चैनल के द्वारा अपलोड किये गए इस वीडियो को अब तक लगभग 300 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। इतने अधिक व्यूज मिलने के कारण यह वीडियो अब भारत का पहला ऐसा वीडियो बन चुका है जिसे इतने अधिक लोगों ने सुना और देखा है।
T Series :
9 मिनट और 41 सेकेंड लम्बे इस वीडियो में गुलशन कुमार पूरी हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) को गाते हुए दिखायी देते हैं। हालांकि पर्दे के पीछे इसे हरिहरन के द्वारा गाया गया है। 1983 में शुरू हुई टी सीरीज कंपनी के लिए यह किसी बड़े मुकाम से कम नहीं है। गुलशन कुमार के द्वारा शुरू की गयी इस कंपनी की आज ब्रांड वैल्यू करोड़ों में आँकी जाती है।
बन चुका है दुनिया का नंबर वन चैनल
टी सीरीज के यूट्यूब चैनल ने जिसे गुलशन कुमार के द्वारा शुरू किया गया था, प्यूडीपाइ को पीछे करते हुए दुनिया के नंबर वन चैनल का स्थान हासिल किया था। उस समय गुलशन कुमार को भजन की दुनिया में सर्वोपरि भी माना जाता था। अगर पिछले वर्षों की बात करें तो 2021 में इसी वीडियो के एक बिलियन व्यूज पूरे हुए थे और साल 2023 की शुरुआत में ही इसने 3 बिलियन व्यूज पूरे करते हुए एक रिकॉर्ड बना लिया है।
View this post on Instagram
कैसेट किंग के नाम से विख्यात हैं गुलशन कुमार
इस वीडियो मे Hanuman Chalisa गाते हुए दिख रहे गुलशन कुमार ने अपने जीवन का लम्बा समय भक्ति भाव और सेवा में समर्पित किया था। वे शिव – पार्वती और वैष्णो देवी के भक्त थे। उनकी श्रद्धा इस कदर भगवान में थी कि उन्होंने वैष्णो देवी की यात्रा में आने वाले लोगों के लिए बाण गंगा में खाने पीने की मुफ्त सुविधा भी कर रखी थी। वर्ष 1997 में गुलशन कुमार की हत्या कर दी गयी थी।